Advertisement

Ethiopia Volcano Ash Live Updates: भारत के बाद चीन की तरफ बढ़ रही इथियोपिया ज्वालामुखी की राख, अगले कुछ घंटे तक ये हैं खतरे

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 नवंबर 2025, 1:49 PM IST

Ethiopia Volcano Ash Cloud Live News: इथियोपिया के ज्वालामुखी से उठी 25–45 हजार फीट ऊंची राख दिल्ली, राजस्थान और उत्तर भारत तक पहुंच गई है. कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द या डायवर्ट हुई हैं. दिल्ली में आनंद विहार, एम्स-सफदरजंग के पास जहरीला स्मॉग छाया है और AQI 400 के पार पहुंच गया है. DGCA ने एयरलाइंस को राख वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह दी है.

इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है और इसकी राख दिल्ली तक पहुंच गई है. (Photo- ITG)

Ethiopia Volcano Ash Cloud News: इथियोपिया के हैली गब्बिन ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद उठी राख का विशाल बादल 25,000-45,000 फीट की ऊंचाई पर भारत तक पहुंच गया है, जिससे दिल्ली, राजस्थान और उत्तर भारत के बड़े हिस्सों में इसका असर दिखने लगा है.

राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया और जहरीला स्मॉग छा गया है. आनंद विहार, एम्स और सफदरजंग के आसपास दृश्यता कम हो गई है. ज्वालामुखी राख के कारण अकासा एयर, इंडिगो और कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रूट बदले गए हैं, कुछ उड़ानें रद्द भी हुई हैं.

DGCA ने एयरलाइंस को चेतावनी जारी कर राख वाले क्षेत्रों और ऊंचाइयों से दूर उड़ान भरने, रूट बदलने और इंजनों की जांच करने को कहा है. वैज्ञानिकों के अनुसार, सतह पर हवा की गुणवत्ता पर ज्यादा असर नहीं होगा, लेकिन ऊंचाई पर उड़ानों पर इसका खतरा बना रहेगा.

इथियोपिया के ज्वालामुखी विस्फोट, उड़ानों की स्थिति, मौसम और भारत पर इसके असर से जुड़ी हर ताज़ा और सटीक जानकारी आपको सबसे पहले आजतक पर मिलेगी. यहां जुड़े रहें

1:49 PM (1 सप्ताह पहले)

सैटेलाइट तस्वीरों में देखें इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट का असर

Posted by :- Nuruddin

सैटेलाइट तस्वीरों में इथियोपिया के हायली गुब्बी ज्वालामुखी के अचानक सक्रिय होने की तस्वीर देखी जा सकती है, जो करीब 10 हजार साल बाद फटा है.

 

वैज्ञानिकों के मुताबिक होलोसीन काल में इसकी कोई गतिविधि दर्ज नहीं हुई थी, इसलिए यह विस्फोट हैरान करने वाला है.

यूरोपीय स्पेस एजेंसी के सेंटिनल-2 और टूलूज वोल्केनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर की रिपोर्ट में राख का गुबार हजारों किलोमीटर तक तेजी से फैलता नजर आया.

विशेषज्ञ स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. इसका असर भारत में भी देखा जा रहा है और अब ये चीन की तरफ बढ़ रहा है.

12:55 PM (1 सप्ताह पहले)

Ethiopia Volcano: राख के फैलाव के बीच उड़ानों की रूटिंग बदल सकती है

Posted by :- Nuruddin

इथियोपिया के हायली गुब्बी ज्वालामुखी से उठा राख का गुबार लाल सागर पार करते हुए अरब प्रायद्वीप और भारतीय उपमहाद्वीप की ओर फैला है. IMD ने कहा कि उड़ानों की प्लानिंग के लिए मौसम और राख संबंधी अलर्ट की लगातार निगरानी की जा रही है. जरूरत पड़ने पर रूट बदलने, अतिरिक्त ईंधन की गणना या वैकल्पिक मार्ग अपनाए जा सकते हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रभावित क्षेत्रों के ऊपर से गुजरने वाली उड़ानों को लंबा समय, रीरूटिंग या होल्डिंग पैटर्न का सामना करना पड़ सकता है.

12:54 PM (1 सप्ताह पहले)

Ethiopia Volcano News: भारत के बाद चीन की तरफ बढ़ रही ज्वालामुखी की राख

Posted by :- Nuruddin

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि इथियोपिया में ज्वालामुखी गतिविधि से बने राख के बादल भारत से दूर होते जा रहे हैं. ये बादल अब चीन की दिशा में बढ़ रहे हैं और मंगलवार शाम 7.30 बजे तक पूरी तरह भारतीय आसमान से निकल जाएंगे. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और फिलहाल चिंता की जरूरत नहीं है.

11:16 AM (1 सप्ताह पहले)

Volcano News Updates: 12 हजार साल बाद फटा अफ्रीका का ज्वालामुखी, राख भारत तक कैसे पहुंची

Posted by :- Nuruddin

अफ्रीका के इथियोपिया स्थित अफार क्षेत्र में मौजूद हायली गुबी ज्वालामुखी 12 हजार साल बाद 23 नवंबर 2025 को अचानक फट पड़ा. वैज्ञानिकों के अनुसार विस्फोट ने लगभग 14 किलोमीटर ऊंचाई तक राख का गुबार हवा में पहुंचा दिया. हवा की तेज़ दिशा और गति के कारण यह राख करीब 4,500 किलोमीटर दूर भारत की राजधानी दिल्ली सहित कई इलाकों तक पहुंच रही है. विशेषज्ञ हालात पर नजर बनाए हुए हैं और संभावित असर को लेकर चेतावनी जारी कर रहे हैं.

पूरी खबर पढ़ें: साढ़े 4 हजार KM दूर से दिल्ली कैसे पहुंची ज्वालामुखी की राख? क्या इससे पॉल्यूशन बढ़ जाएगा? 5 सवालों के जवाब

Advertisement
9:48 AM (1 सप्ताह पहले)

Ethiopia Volcano: शाम 7.30 बजे तक आसमान से साफ होगी ज्वालामुखी की राख

Posted by :- Nuruddin

इथियोपिया के हायली गुब्बी ज्वालामुखी से उठे राख के बादल मंगलवार शाम 7.30 बजे तक भारत से पूरी तरह निकल जाएंगे. IMD के अनुसार ये बादल चीन की ओर बढ़ रहे हैं. सोमवार को राख के प्रभाव से भारत में कई उड़ान संचालन प्रभावित हुए थे.

पूर्वानुमान मॉडलों में मंगलवार को गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा पर इसका असर दिखा. IMD के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि बादल तेजी से पूर्व की ओर खिसक रहा है और भारत के आसमान से हट जाएगा.

पूरी खबर पढ़ें: इथियोपिया ज्वालामुखी की राख का इंडिया में कब तक रहेगा असर, आया अपडेट

9:18 AM (1 सप्ताह पहले)

Ehiopia Volcano विस्फोट के बाद Air India ने कई उड़ानें रद्द कीं

Posted by :- Nuruddin

हायली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट के बाद प्रभावित क्षेत्रों के ऊपर से गुज़रे विमानों की एहतियाती जांच के कारण एयर इंडिया ने कई उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयरलाइन का कहना है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी वजह से यह कदम उठाया गया है.

25 नवंबर की रद्द रद्द उड़ानें

AI 2822 – चेन्नई → मुंबई

AI 2466 – हैदराबाद → दिल्ली

AI 2444 / AI 2445 – मुंबई → हैदराबाद → मुंबई

AI 2471 / AI 2472 – मुंबई → कोलकाता → मुंबई

24 नवंबर की रद्द उड़ानें

AI 106 – न्यूआर्क → दिल्ली

AI 102 – न्यूयॉर्क (JFK) → दिल्ली

AI 2204 – दुबई → हैदराबाद

AI 2290 – दोहा → मुंबई

AI 2212 – दुबई → चेन्नई

AI 2250 – दम्माम → मुंबई

AI 2284 – दोहा → दिल्ली

8:24 AM (1 सप्ताह पहले)

Ethiopia का हायली गुब्बी ज्वालामुखी 10,000 साल में पहली बार फटा

Posted by :- Nuruddin

इथियोपिया का हायली गुब्बी ज्वालामुखी लगभग 10,000 साल बाद फट गया है. इस विस्फोट के दौरान राख का विशाल गुबार 10 से 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक आकाश में उठ गया. वैज्ञानिकों के अनुसार यह दुर्लभ प्राकृतिक घटना है और इसका असर आसपास के क्षेत्रों के मौसम और वायु गुणवत्ताओं पर पड़ सकता है.

 

8:13 AM (1 सप्ताह पहले)

Ethiopia Volcano विस्फोट का भारत में कहां-कहां दिखेगा असर?

Posted by :- Nuruddin

इथियोपिया के हायली गुब्बी ज्वालामुखी से उठी राख का बादल गुजरात से भारत में प्रवेश करेगा और फिर राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर भारत के कई इलाकों की ओर बढ़ेगा.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इससे आसमान सामान्य से ज्यादा धुंधला दिख सकता है.
राख में हानिकारक तत्व मौजूद हैं. इस बादल में ज्वालामुखी की राख, सल्फर डाइऑक्साइड और कांच व चट्टानों के छोटे कण शामिल हैं.
राख का बादल तेज रफ्तार से उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. यह बादल 100–120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ रहा है.
8:05 AM (1 सप्ताह पहले)

Ethiopia Volcano विस्फोट के बाद इंडिगो ने जारी किया बयान

Posted by :- Nuruddin

इथियोपिया में हायली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट के बाद राख के बादल पश्चिमी भारत की ओर बढ़ने की खबरों पर इंडिगो ने बयान जारी किया है. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उसकी टीमें अंतरराष्ट्रीय एविएशन एजेंसियों के साथ मिलकर स्थिति पर लगातार नजर रख रही हैं. इंडिगो ने बताया कि सुरक्षित और सुचारू उड़ान संचालन के लिए सभी एहतियाती कदम पूरी तरह तैयार हैं.

Advertisement
8:03 AM (1 सप्ताह पहले)

Volcano विस्फोट के बीच Air India ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी

Posted by :- Nuruddin

एयर इंडिया ने इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद बने राख के बादलों को देखते हुए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और ऑपरेटिंग क्रू से नियमित संपर्क बना हुआ है. फिलहाल उड़ानों पर कोई बड़ा असर नहीं है. यात्रियों, क्रू और विमान की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए एयर इंडिया ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे. ग्राउंड टीमें यात्रियों को लगातार जानकार

7:30 AM (1 सप्ताह पहले)

ज्वालामुखी राख के असर से कई एयरलाइंस ने उड़ानें रद्द कीं

Posted by :- Nuruddin

इथियोपिया के ज्वालामुखी विस्फोट के बाद फैली राख की वजह से सोमवार को कई एयरलाइंस को अपनी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. असर का दायरा बढ़ने के चलते अकासा एयर, इंडिगो और KLM जैसी प्रमुख कंपनियों ने सुरक्षित संचालन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है.

7:29 AM (1 सप्ताह पहले)

आनंद विहार में AQI 402, हवा ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंची

Posted by :- Nuruddin

सीपीसीबी के अनुसार आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 402 दर्ज किया गया है, जो ‘सीवियर’ यानी बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. इस स्तर पर हवा सांस लेने के लिए अत्यंत खतरनाक मानी जाती है और इससे स्वास्थ्य पर तुरंत असर पड़ सकता है, खासकर बच्चों, बुज़ुर्गों और मरीजों पर.

7:28 AM (1 सप्ताह पहले)

आनंद विहार इलाके में आसमान में छाया अंधेरा

Posted by :- Nuruddin

आनंद विहार के ताज़ा विज़ुअल्स में पूरा इलाका घने, ज़हरीले स्मॉग की चपेट में दिख रहा है. हवा में धुंध की मोटी परत छाई है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है. लोगों की आवाजाही प्रभावित है और वातावरण में जलन साफ महसूस हो रही है.