अफ्रीका के इथियोपिया स्थित अफार क्षेत्र में मौजूद हायली गुबी ज्वालामुखी 12 हजार साल बाद 23 नवंबर 2025 को अचानक फट पड़ा. वैज्ञानिकों के अनुसार विस्फोट ने लगभग 14 किलोमीटर ऊंचाई तक राख का गुबार हवा में पहुंचा दिया. हवा की तेज़ दिशा और गति के कारण यह राख करीब 4,500 किलोमीटर दूर भारत की राजधानी दिल्ली सहित कई इलाकों तक पहुंच रही है. विशेषज्ञ हालात पर नजर बनाए हुए हैं और संभावित असर को लेकर चेतावनी जारी कर रहे हैं.
पूरी खबर पढ़ें: साढ़े 4 हजार KM दूर से दिल्ली कैसे पहुंची ज्वालामुखी की राख? क्या इससे पॉल्यूशन बढ़ जाएगा? 5 सवालों के जवाब