लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में असामान्य वोटिंग के आरोपों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. आयोग ने कहा कि कांग्रेस ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की थी और मतदान में कोई अनियमितता नहीं पाई गई.
राहुल गांधी ने अमेरिका के बोस्टन में आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ज्यादा लोगों ने मतदान किया है, जबकि अडल्ट्स की संख्या कम थी. उन्होंने कहा कि 5:30 बजे मिले आंकड़ों के मुताबिक, 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख लोगों ने वोट डाले थे, जो फिजिकली असंभव है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के बहाने अमेरिका में राहुल गांधी का EC पर हमला, देखिए CM फडणवीस क्या बोले
राहुल गांधी ने वोटिंग के मामले पर लगाए थे गंभीर आरोप
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि 7 बजे से 6 बजे तक 6.40 करोड़ मतदाताओं ने मतदान किया था. औसतन, प्रति घंटे 58 लाख वोट पड़े. आयोग ने ये भी बताया कि औसत रुझान के हिसाब से अंतिम दो घंटों में लगभग 1.16 करोड़ वोटर वोटिंग कर सकते थे, जिससे यह पुष्टि होती है कि 65 लाख वोटरों द्वारा डाले गए वोट किसी भी औसत रुझान से कम थे.
राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट बूथ पर मौजूद थे!
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, प्रत्येक मतदान केंद्र पर उम्मीदवारों या राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त पोलिंग एजेंट मौजूद थे और कांग्रेस के उम्मीदवारों या उनके अधिकृत एजेंटों ने किसी भी असामान्य मतदान के संबंध में कोई "ईमानदार आरोप" नहीं लगाए थे.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर, और निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाने में फर्क क्या है?
चुनाव आयोग ने दिया स्पष्टीकरण!
मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने महाराष्ट्र चुनाव के 9.72 करोड़ मतदाताओं में से सिर्फ 89 अपीलें पहली अपीलेट अथॉरिटी के सामने की गईं, और दूसरी अपीलेट अथॉरिटी के सामने सिर्फ एक शिकायत दर्ज की गई. वोटर लिस्ट के इंस्पेक्शन के दौरान एक लाख से अधिक मतदान केन्द्रों के लिए इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर द्वारा नियुक्त 97,325 बूथ स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों द्वारा 1,03,727 (1.03 लाख) बूथ स्तर के एजेंट भी नियुक्त किए गए थे.
ऐश्वर्या पालीवाल