टेरर फंडिंग मामले में हुर्रियत नेता काजी यासिर और जफर भट के घरों समेत 9 ठिकानों पर ED की छापेमारी

ED की टीम ने मोहम्मद अकबर भट उर्फ ​​जफर भट के घर के अलावा अनंतनाग के काजी मोहल्ला इलाके में हुर्रियत नेता काजी यासिर के घर पर भी छापा मारा. बता दें कि काजी यासिर का अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी पिछले महीने अनंतनाग में गिराया गया था.

Advertisement
प्रवर्तन निदेशालय प्रवर्तन निदेशालय

अशरफ वानी

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

टेरर फंडिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को हुर्रियत नेता काजी यासिर और जम्मू-कश्मीर साल्वेशन मूवमेंट के अध्यक्ष जफर भट के घरों समेत 9 ठिकानों पर छापा मारा. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने आज सुबह स्थानीय पुलिस के साथ श्रीनगर के बाग-ए-मेहताब इलाके में जम्मू-कश्मीर मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर भट उर्फ ​​जफर भट के घर पर छापा मारा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी की एक अन्य टीम ने आज सुबह अनंतनाग के काजी मोहल्ला इलाके में हुर्रियत नेता काजी यासिर के घर पर भी छापा मारा. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है और आगे की जानकारी उसी के अनुसार साझा की जाएगी. बता दें कि काजी यासिर का अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी पिछले महीने अनंतनाग में गिराया गया था.

गौरतलब है कि बीते जनवरी में ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत के आदेश पर कश्मीर में श्रीनगर के राजबाग इलाके में अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय को कुर्क कर लिया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि संघीय एजेंसी की एक टीम हुर्रियत कार्यालय पहुंची और इमारत की बाहरी दीवार पर कुर्की का नोटिस चिपका दिया. 

Advertisement

एनआईए के नोटिस में लिखा है- "यह जनता को सूचित किया जाता है कि राजबाग में जिस इमारत में ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का कार्यालय स्थित है और वर्तमान में कोर्ट ट्रायल का सामना कर रहे नईम अहमद खान के संयुक्त स्वामित्व में है को विशेष एनआईए कोर्ट पटियाला हाउस, नई दिल्ली के आदेश पर कुर्क किया जाता है.' बता दें कि हुर्रियत कांफ्रेंस 26 अलगाववादी संगठनों का एक मिश्रण है और 1993 में इसका गठन किया गया था. सरकार द्वारा अलगाववादी समूहों पर कार्रवाई के बाद अगस्त 2019 से इसका कार्यालय बंद है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement