प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सट्टेबाजी ऐप घोटाले में कथित संलिप्तता में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मंचू लक्ष्मी, प्रकाश राज और निधि अग्रवाल समेत 29 साउथ इंडिया फिल्म उद्योग के लोकप्रिय अभिनेताओं को खिलाफ मामला दर्ज किया है. ईडी ने ये मामला हैदराबाद के साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज FIR के आधार पर दर्ज किया है, जिसमें इन सभी सेलिब्रिटीज पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है.
ईडी ने इस मामले में प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की है जो कि मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अपराधों की जांच के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. आरोप है कि इन हस्तियों ने मोटी रकम लेकर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया, जिससे वित्तीय रूप से कमजोर लोगों को ठगा गया.
'घोटाले में हो सकते हैं इन्फुएंसर'
ईडी अब हस्तियों के वित्तीय लेन-देन और डिजिटल ट्रेल की जांच कर रही है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि उन्हें कितनी पैसे मिले थे और इस रकम का इस्तेमाल किया गया. इस घोटाले में कई अन्य इन्फ्लुएंसर के भी शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही है.
क्या है मामला
बता दें कि ये मामला व्यवसायी फणिंद्र शर्मा की शिकायत के बाद सामने आया, जिन्होंने आरोप लगाया कि इन हस्तियों ने बड़े-बड़े चेक लेकर सट्टेबाजी ऐप का प्रचार किया, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भारी नुकसान हो रहा है.
शिकायत में कहा गया कि इन विज्ञापनों ने जनता, खासकर वित्तीय संकट में फंसे लोगों को गुमराह किया. साइबराबाद पुलिस ने इस मामले में बीएनएस, आईटी एक्ट और ऑनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित अन्य कानूनों के तहत मामला दर्ज किया था.
मुनीष पांडे