दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर एसिड अटैक, NSUI ने की कड़ी आलोचना

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर हुए एसिड अटैक को लेकर NSUI ने कड़ी नाराजगी जताई है. NSUI अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि यह घटना कानून व्यवस्था की नाकामी दिखाती है और बीजेपी सरकार और दिल्ली पुलिस महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है. संगठन ने अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है.

Advertisement
DU की 20 वर्षीय स्टूडेंट पर तीन लोगों ने एसिड अटैक किया. (Photo- Screengrab) DU की 20 वर्षीय स्टूडेंट पर तीन लोगों ने एसिड अटैक किया. (Photo- Screengrab)

अनमोल नाथ

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा पर दिनदहाड़े हुए एसिड अटैक ने राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना के बाद नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और बीजेपी सरकार और दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ बदमाशों ने छात्रा का पीछा किया और जब उसने विरोध किया, तो उस पर तेजाब फेंक दिया. तीन लोगों द्वारा किए गए हमले में 20 वर्षीय लड़की एसिड से झुलस गई. पीड़िता ने कहा, "आज जब मैं कॉलेज जा रही थी, तो उन्होंने मुझ पर तेजाब फेंक दिया... वे काफी समय से मेरा पीछा कर रहे थे..."

Advertisement

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, "दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर दिनदहाड़े हुआ एसिड अटैक इस बात का प्रमाण है कि राजधानी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप है. अगर बीजेपी सरकार सच में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देती, तो ऐसे भयावह मामले बार-बार नहीं होते."

वरुण चौधरी ने कहा कि दिल्ली पुलिस और सरकार दोनों इस मामले में "सोई हुई" हैं और अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने मांग की कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए. वरुण चौधरी ने आगे कहा कि NSUI पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक आवाज उठाती रहेगी.

NSUI अध्यक्ष ने कहा, "दिल्ली ऐसा शहर नहीं बन सकता जहां छात्र डर के माहौल में जिएं. महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वतंत्रता का अधिकार है - न कि हिंसा और लापरवाही का."

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement