DRI की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ से ज्यादा की सोना तस्करी में एयर इंडिया चालक दल का सदस्य अरेस्ट

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोने की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना और एयर इंडिया के चालक दल के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोने की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना और एयर इंडिया के चालक दल के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपी के पास से 1.41 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि डीआरआई को इस गिरोह के बारे में विशेष जानकारी मिली थी कि एयरलाइन चालक दल का एक सदस्य अमेरिका से भारत में विदेशी मूल के सोने की तस्करी में संलिप्त है. इसलिए यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निगरानी बढ़ा दी गई थी. शुक्रवार को न्यूयॉर्क से मुंबई पहुंची एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-116 के चालक दल के एक पुरुष सदस्य को रोका गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने बड़े साइबर फ्रॉड और सेक्सटॉर्शन रैकेट का किया भंडाफोड़, 28 मोबाइल, 30 सिम, 15 डेबिट कार्ड बरामद

चालक दल के सदस्य की शुरुआती तलाशी में कोई बरामदगी नहीं हुई. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने चालक दल के सदस्यों के लिए उड़ान के बाद श्वास परीक्षण के दौरान बैगेज सेवा क्षेत्र के पास काले डक्ट टेप में लिपटे विदेशी मूल के सोने की छड़ों से भरे पाउच को छिपा दिया था. जिसके बाद 1373 ग्राम वजनी विदेशी सोने की छड़ें बरामद की गईं.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी चालक दल के सदस्य ने अपने बयान में पहले भी भारत में सोने की तस्करी करने की बात स्वीकार की थी. इसी कार्रवाई में गिरोह के "मास्टरमाइंड" को भी पकड़ा गया, जो भारत में सोने की तस्करी के लिए चालक दल के सदस्यों को नियुक्त कर रहा था. अधिकारी ने बताया कि "मास्टरमाइंड" ने भी सोने की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. दोनों आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement