‘तुम DRDO वाले...’, बेंगलुरु में विंग कमांडर पर हमला, पत्नी के साथ गाली गलौज... अफसर ने VIDEO में बताई आपबीती

बेंगलुरु में डीआरडीओ में तैनात विंग कमांडर आदित्य बोस पर हमला हुआ है. घटना उस समय हुई जब बोस अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे. बाइक सवार ने उनकी कार रोकी और गाली-गलौज की. फिजिकल अटैक के बाद, उन्होंने पुलिस में शिकायत की है.

Advertisement
DRDO अधिकारी पर हमला DRDO अधिकारी पर हमला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

बेंगलुरु में डीआरडीओ के एक अधिकारी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. यहां डिफेंस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में तैनात विंग कमांडर आदित्य बोस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस मामले की जानकारी उन्होंने एक वीडियो के जरिए दी, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके चेहरे से खून बह रहा है. उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ थे, जब उनके साथ मारपीट की गई, और गालीगलौज किया गया.

Advertisement

घटना 18 अप्रैल को तब हुई, जब आदित्य बोस अपनी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ सीवी रमन नगर के डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे. उन्होंने बताया कि, उनकी कार को एक बाइक सवार ने रोका और कन्नड़ में गालियां देना शुरू कर दिया. हालात तब और बिगड़ गए जब बाइक सवार ने उनकी कार पर लगे डीआरडीओ का स्टीकर देखकर उनके साथ गालीगलौज शुरू कर दी.

अधिकारी ने बताया, "जब उन्होंने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा तो कहा 'तुम डीआरडीओ के लोग... उन्होंने मेरी पत्नी को भी गाली दी. जैसे ही मैं अपनी कार से बाहर निकला, बाइक सवार ने मेरे माथे पर चाबी मार दी और खून बहने लगा."

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में महिला से आधी रात छेड़छाड़, 300 CCTV खंगाल कर आरोपी को केरल से दबोचा

Advertisement

जब कार से बाहर निकले अधिकारी तो कर दिया हमला!

डीआरडीओ अधिकारी ने बताया कि जब वह अपनी बात समझाने के लिए कार से बाहर निकले तो बाइक सवार ने चाबी से हमला कर दिया, जिससे उनके माथे पर चोट आ गई और खून बहने लगा. डीआरडीओ अधिकारी ने वीडियो में कहा, "जैसे ही मैंने कार से बाहर कदम रखा, बाइक सवार ने मेरे माथे पर चाबी से वार किया, जिससे खून बहने लगा."

पत्थर से हमले करने का आरोप

अधिकारी ने बताया कि अन्य राहगीरों ने भी हमलावर का साथ दिया और एक शख्स ने पत्थर से उन पर वार कर दिया. गंभीर हालत में, बोस ने अपनी पत्नी की मदद से नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन डीआरडीओ ऑफिसर के मुताबिक अधिकारियों की तरफ से उन्हें कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने वीडियो में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक रक्षा कर्मी के साथ इस तरह का व्यवहार हैरान करने वाला है.

यह भी पढ़ें: शादीशुदा जिंदगी में तनाव बना मौत की वजह, बेंगलुरु में टेक प्रोफेशनल ने की खुदकुशी

बेंगलुरु पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद आदित्य बोस से संपर्क करने और मामले की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है. डीआरडीओ अधिकारी को वीडियो कहते सुना जा सकता है, "भगवान हमारी मदद करें. भगवान मुझे जवाबी कार्रवाई न करने की शक्ति दें. कल, अगर कानून और व्यवस्था हमारी मदद नहीं करती है, तो मैं जवाबी कार्रवाई करूंगा"

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement