बेंगलुरु में महिला से आधी रात छेड़छाड़, 300 CCTV खंगाल कर आरोपी को केरल से दबोचा

बेंगलुरु के सुड्डगुंटेपल्या इलाके में 3 अप्रैल की रात एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने 300 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और आखिरकार आरोपी संतोष (29) को केरल के कोझिकोड से गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

बेंगलुरु के सुड्डगुंटेपल्या इलाके में 3 अप्रैल की रात एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी को केरल के कोझिकोड से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 29 वर्षीय संतोष के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, घटना तड़के 1:55 बजे उस समय हुई जब दो महिलाएं सड़क पर पैदल चल रही थीं. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि एक व्यक्ति (जिसका चेहरा स्पष्ट नहीं था) वह अचानक उनमें से एक महिला के पास पहुंचा और उसके साथ अश्लील हरकत की. महिलाओं के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिससे जनता में आक्रोश फैल गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में पति ने चाकू से वार के बाद पत्नी को जिंदा ही सूटकेस में कर दिया पैक, देखें मर्डर मिस्ट्री

बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 (महिला की मर्यादा भंग करने की नीयत से हमला), 75 (यौन उत्पीड़न) और 78 (पीछा करना) के तहत एफआईआर दर्ज की थी.

मामले में पुलिस अधिकारी ने कही ये बात

बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने बताया कि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई थीं. जांच टीमों ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अंततः आरोपी को केरल में ट्रेस किया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement