एयर फोर्स अधिकारी के साथ रोड रेज की घटना में बड़ा ट्विस्ट, CCTV में मारपीट करते दिखे विंग कमांडर

बाइपासानहल्ली पुलिस स्टेशन में पहले से ही विंग कमांडर के साथ रोड रेज की घटना को लेकर एक एफआईआर दर्ज थी, लेकिन अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद माना जा रहा है कि जांच की दिशा बदल जाएगी. दरअसल, सीसीटीवी वीडियो में विंग कमांडर ही सामने वाले शख्स के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
CCTV वीडियो में विंग कमांडर ही मारपीट करते नजर आए CCTV वीडियो में विंग कमांडर ही मारपीट करते नजर आए

सगाय राज

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

बेंगलुरु में एयर फोर्स विंग कमांडर के साथ हुई एक रोड रेज की घटना ने नया मोड़ ले लिया है. अधिकारी ने पहले आरोप लगाया था कि उनके साथ सड़क पर मारपीट और पत्नी के साथ गालीगलौज की गई, लेकिन सीसीटीवी वीडियो में विंग कमांडर ही शख्स को मारते-पीटते नजर आ रहे हैं. पहले विंग कमांडर ने वीडियो जारी किया था, जिसमें वह अपने आपको एक विक्टिम के रूप में पेश करते नजर आए थे.

Advertisement

आजतक को मिले सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी एक ग्रीन जैकेट पहने हुए शख्स के पास पहुंचते हैं. वीडियो से ऐसा लगता है कि विंग कमांडर ने ही पहले सामने वाले शख्स के साथ मारपीट शुरू की, और इस दौरान उनकी पत्नी भी मौखिक दुर्व्यवहार करते नजर आईं.

यह भी पढ़ें: ‘तुम DRDO वाले...’, बेंगलुरु में विंग कमांडर पर हमला, पत्नी के साथ गाली गलौज... अफसर ने VIDEO में बताई आपबीती

बाइकर पर कन्नड़ में गालीगलौज करने का लगाया था आरोप

सोशल मीडिया पर सामने आए दो अलग-अलग वीडियो में, विंग कमांडर आदित्य बोस ने एक ग्रीन जैकेट वाले शख्स पर हमला करने का आरोप लगाया था. आरोपों के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब वे और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता बेंगलुरु से एयरपोर्ट जा रहे थे. आदित्य बोस के पहले के आरोपों मुताबिक, एक बाइकर ने उनकी गाड़ी को रोका था और कन्नड़ में गाली-गलौज की थी.

Advertisement

आरोपों के मुताबिक, विवाद तब बढ़ा जब बाइकर ने उनकी गाड़ी पर लगे डीआरडीओ के स्टीकर को देखा और कथित तौर पर उन्हें गालियां दीं. जैसा कि बोस ने पहले बताया था कि जब वह बाहर निकले, तो बाइकर ने कथित रूप से उनकी माथे पर चाबी से मारा जिससे वह घायल हो गए. इस दौरान अन्य लोग भी शामिल हो गए, और किसी ने कथित तौर पर उन्हें एक पत्थर से मारा.

विंग कमांडर ने लगाए थे आरोप

घटना के बारे में आदित्य बोस ने एक वीडियो में बताया, "एक बाइक पीछे से आई और हमारी गाड़ी रोक दी. जब उन्होंने डीआरडीओ स्टीकर देखा, तो कहा 'तुम डीआरडीओ के लोग' और मेरी पत्नी को गालियां दीं. जैसे ही मैं बाहर निकला, बाइकर ने मेरी माथे पर चाबी से मारा और खून बहने लगा."

आदित्य बोस को कोलकाता के लिए निकलना था, इसलिए उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. बाद में, विंग कमांडर की पत्नी मधुमिता ने बाइपासानहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इस पर एफआईआर दर्ज किया गया, और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु: शख्स ने पेड़ से लटककर दी जान, BJP नेता पर लगाया उत्पीड़न का आरोप 

सीसीटीवी वीडियो ने बदल दी पूरी कहानी

घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब कहानी बदल गई है. इसमें बोस को शख्स के साथ उलझते-झगड़ते, सड़क पर शख्स को पटकते, और बुरी तरह मारपीट करते देखा जा सकता है. राहगीर भी दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

हालांकि, पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि राहगीरों ने भी मिलकर उनके साथ मारपीट की, जबकि अन्य फुटेज में बोस को अपने कथित हमलावर के पकड़ में लेते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उनकी पत्नी भी दोनों को अलग करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement