'मैंने छोटे-छोटे बच्चों को दम तोड़ते देखा...', बेंगलुरु भगदड़ पर बोलते हुए भावुक हुए डीके शिवकुमार

डीके शिवकुमार ने इस दौरान भावुक होते हुए कहा कि मुझे बच्चों की चिंता है, उन छोटे-छोटे बच्चों की. मैंने देखा कि वे 15 साल के बच्चे थे. मैंने अपनी आंख से कम से कम 10 लोगों को दम तोड़ते देखा. कोई भी परिवार इस क्षति को सहन नहीं कर सकता.

Advertisement
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

18 साल के लंबे इंतजार के बाद IPL का विजेता बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का जश्न उस समय हादसे में तब्दील हो गया, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हुई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए. अब इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कैमरे के सामने भावुक हो गए.

Advertisement

इस दौरान भावुक होते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे बच्चों की चिंता है, उन छोटे-छोटे बच्चों की. मैंने देखा कि वे 15 साल के बच्चे थे. मैंने अपनी आंख से कम से कम 10 लोगों को दम तोड़ते देखा. कोई भी परिवार इस क्षति को सहन नहीं कर सकता.

इस घटना की भयावहता को याद करते हुए शिवकुमार ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने मुझे 10 मिनट में कार्यक्रम को खत्म करने को कहा था. उन्होंने मुझसे कहा कि एक या दो लोगों की मौत हो गई है. इस कार्यक्रम को दस मिनट में खत्म करना होगा.

उन्होंने इस घटना पर माफी मांगते हुए कहा कि इस तरह की घटना आने वाले भविष्य में न हो. इसके लिए काम किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना के बहाने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया है.

Advertisement

इस पूरी घटना पर बीजेपी की ओर से आई प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा कि हमें इससे प्रशासनिक सबक सीखना चाहिए. विपक्ष को शवों पर राजनीति करने दो. मैं देखूंगा कि वो कितने शवों पर राजनीति करते हैं. लेकिन छोटे छोटे बच्चों को देखकर दुख हुआ. मैंने उनका दर्द देखा.

बता दें कि शिवकुमार से जब बुधवार को भगदड़ के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने शुरुआत में कहा था कि वह घटना की पुष्टि नहीं कर सकते और वह जल्द ही इस संबंध में अपडेट के लिए स्टेडियम जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement