कोहरे का कहर झेल रहे दिल्ली-देहरादून समेत कई शहर, 4 Videos में देखें कहां कैसा हाल

भारत के कई इलाकों में आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला है. बढ़ती ठंड के साथ-साथ लोगों को घने कोहरे से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में कमी आई है.

Advertisement
देश के अलग-अलग हिस्सो में घना कोहरा छाया. (Photo: AP) देश के अलग-अलग हिस्सो में घना कोहरा छाया. (Photo: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

दिल्ली समेत भारत के कई इलाकों में आज घना कोहरा छाया है. सर्दियों में ठंड के बढ़ने के साथ-साथ लोगों को कोहरे का सामना भी करना पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है. कई इलाकों में बुधवार रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हुई है, जो सर्दियों में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को दर्शाती है.

Advertisement

मयूर विहार में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला है. दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया गया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक,  विवेक विहार में 411 AQI, जहांगीरपुरी में 404 AQI, रोहिणी में 399 AQI, आईटीओ में 398 AQI और नेहरू नगर में 396 AQI दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर छाई जहरीली धुंध... आनंद विहार, जहांगीरपुरी में AQI पहुंचा 400 पार

 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सुबह 6 बजे शहर पर घना कोहरा छाया रहा. पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर मात्र 150 मीटर रह गई, जबकि सफदरजंग हवाई अड्डे पर दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई.
 
वहीं, उत्तर प्रदेश के आगरा में ताज व्यू प्वाइंट से सुबह ताजमहल घने कोहरे में पूरी तरह अदृश्य प्रतीत हुआ है. कोहरे की चादर और बिगड़ती वायु गुणवत्ता के कारण ताजमहल दिखाई नहीं दिया. घने कोहरे की चादर के कारण गाजियाबाद में भी विजिबिलिटी लगभग शून्य हुई है.

कोहरे का असर उत्तराखंड में भी देखा जा सकता है. देहरादून में सर्दियों के बढ़ते ही पूरे शहर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता कम हो गई है और ठंडक तेज महसूस हो रही है. यहां लोग सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाकर कड़ाके की ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. यहां की वायु गुणवत्ता भी गिर गई है और ए़क्यूआई खतरनाक स्तर की ओर बढ़ रही है.

Advertisement

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  (IMD) ने आज देश के कई इलाकों में सुबह घने कोहरे की चेतावनी दी थी. IMD के मुताबिक दिल्ली-NCR  में आने वाले दिनों में भी कोहरा छाया रह सकता है. 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को दिल्ली में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वाहन धीरे चलाएं और फॉग लाइट्स का उपयोग करें. घने कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा ना करें. साथ ही, आईएमडी की एडवाइजरी पर नजर रखकर उसके अनुसार दिन की योजना बनाएं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में सुबह छाया रहेगा कोहरा, देश के इन राज्यों में भी अलर्ट... जानें मौसम का हाल

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement