इंडिया गेट 'गायब', रायसीना हिल 'अदृश्य'... कोल्ड वेव के बीच फॉग अटैक से बेहाल दिल्ली-NCR

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, बिहार को आने वाले कुछ दिनों तक भीषण सर्दी और घने कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. IMD के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, अगले 4 दिनों तक देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में कोल्ड से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है.

Advertisement
Low Visibility at India gate (Photo-Ritesh Mishra) Low Visibility at India gate (Photo-Ritesh Mishra)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, बिहार को आने वाले कुछ दिनों तक भीषण सर्दी और घने कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. IMD के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, अगले 4 दिनों तक देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में कोल्ड से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है.

Advertisement

3 डिग्री का टॉर्चर और घने कोहरे का प्रहार! फ्लाइट्स-ट्रेनें सब प्रभावित, वीडियो में देखें हाल

आज (रविवार), 14 जनवरी के मौसम की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, नॉर्थ राजस्थान, उत्तर प्रदेश में घने से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. कुछ जगहों पर विजिबिलिटी बिल्कुल जीरो है. मौसम विभाग के मुताबिक, अमृतसर, चंडीगढ़, अंबाला, गंगानगर, पालम, सफदरगंज और लखनऊ में जीरो विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई. 

कड़ाके की ठंड के बीच देश की राजधानी दिल्ली आज, 14 जनवरी की सुबह पूरी तरह घने कोहरे की चादर से लिपटी है.
घने कोहरे के चलते कुछ मीटर की दूरी पर इंडिया गेट आंखों से ओझल रहा. रायसीना हिल भी पूरी तरह अदृश्य रही.
नई दिल्ली के दिल इंडिया गेट पर विजिबिलिटी 25 मीटर रिकॉर्ड की गई.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

घने कोहरे के कारण दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स भी प्रभावित हैं. वहीं, कोहरे के कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. एक तरफ जहां तापमान में गिरावट आ रही है तो वहीं शीतलहर के बीच घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दक्षिण राज्य तमिलनाडु का भी घने कोहरे में बुरा हाल है. शहर के अधिकतर इलाके घने से बहुत घने कोहरे की आगोश में हैं.

Advertisement


दिल्ली का मौसम
IMD के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. दिल्ली में लगातार दो दिन शीतलहर और परेशानी बढ़ा सकती है.

 
लखनऊ के मौसम का हाल
IMD के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. जिससे फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है.

देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, देश में 14 से 16 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, 14 से 16 जनवरी के बीच सुबह के समय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रह सकता है.

इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने का अनुमान है. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement