दिल्ली की हवा फिर हुई खराब... पूरे NCR में लागू किया गया GRAP-1, जानिए क्या हैं नियम

दिल्ली में 14 अक्टूबर 2025 को AQI 211 दर्ज होने के बाद, केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन (CAQM) ने पूरे एनसीआर में GRAP स्टेज 1 लागू किया. इसके तहत निर्माण गतिविधियों पर रोक, ट्रैफिक मैनेजमेंट और प्रदूषणकारी उद्योगों पर नियंत्रण शामिल हैं.

Advertisement
दिल्ली का AQI पहुंचा 211 (File Photo: ITG) दिल्ली का AQI पहुंचा 211 (File Photo: ITG)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 अक्टूबर 2025 को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 211 दर्ज किए जाने के बाद, केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन (CAQM) ने पूरे एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज 1 लागू किया है. दिल्ली की एयर क्वालिटी को "खराब" श्रेणी में रखा गया है.

यह कदम भारतीय मौसम विभाग और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITM) के पूर्वानुमानों के बीच उठाया गया है, जिसमें कहा गया है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर इसी श्रेणी में रहने की आशंका है.

Advertisement

यह फैसला GRAP की उप-समिति द्वारा लिया गया, जिसने मौजूदा वायु गुणवत्ता और मौसम संबंधी पूर्वानुमानों की समीक्षा की.

समिति ने एनसीआर की सभी संबंधित एजेंसियों को वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए स्टेज 1 के उपायों को तत्काल लागू करने, निगरानी करने और समीक्षा करने का निर्देश दिया है.

GRAP-I क्या है?

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए तैयार किए गए स्तरीकृत उपायों और दिशानिर्देशों का एक ढांचा है. GRAP के अंतर्गत AQI पैमाने में पांच श्रेणियां हैं:

  • अच्छा: 0-50
  • संतोषजनक: 51-100
  • मध्यम: 101-200
  • खराब: 201-300
  • बहुत खराब: 301-400

GRAP का स्टेज 1 "खराब" एयर क्वालिटी (AQI 201-300) से संबंधित है. इस स्टेज के अंतर्गत निम्नलिखित उपाय शामिल हैं:

  • निर्माण गतिविधियों का निलंबन
  • ट्रैफिक मैनेजमेंट उपाय
  • कुछ प्रदूषणकारी उद्योगों के संचालन पर प्रतिबंध

ग्रैप 1 के अंतर्गत नागरिकों के लिए एडवाइजरी

Advertisement
  • वाहनों के इंजन को ठीक से ट्यून करें और टायरों का दबाव बनाए रखें.
  • तय करें कि वाहन के पीयूसी सर्टिफिकेट अपडेट हो. 
  • रेड लाइट पर इंजन बंद करें, गाड़ी को निष्क्रिय रखने से बचें.
  • जहां तक मुमकिन हो, हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दें.
  • कूड़ा फैलाने और खुले में कचरा फेंकने से बचें.
  • 311 ऐप, ग्रीन दिल्ली ऐप, समीर ऐप के माध्यम से वायु प्रदूषणकारी गतिविधियों की रिपोर्ट करें.
  • पेड़ लगाएं और हरियाली को बढ़ावा दें.
  • पटाखों से परहेज करते हुए, पर्यावरण के अनुकूल तरीके से त्योहार मनाएं.
  • पुराने डीजल/पेट्रोल वाहन (10-15 साल पुराने) चलाने से बचें.

राज्यों में को-ऑर्डिनेशन एक्शन

सीएक्यूएम का आदेश उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा की सरकारों को भेज दिया गया है, क्योंकि इन राज्यों के कुछ हिस्से एनसीआर क्षेत्र में आते हैं. एनसीआर की एजेंसियों को कड़ी निगरानी रखने और जीआरएपी के तहत बताए गए उपायों को और तेज़ करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: 'दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर नहीं बनना', दिल्ली प्रदूषण के मुद्दे पर SC में बोलीं एमिकस क्यूरी

GRAP पर सब-कमेटी स्थिति की निगरानी जारी रखेगी और एक्यूआई के रुझानों और पूर्वानुमानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की समीक्षा करेगी, जिससे बिगड़ती एयर क्वालिटी के लिए एक समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित हो सके.

Advertisement

पर्यावरण के जानकार प्रदूषण में बढ़ोतरी के लिए व्हीकल्स से होने वाले उत्सर्जन, औद्योगिक गतिविधियों, पड़ोसी राज्यों में फसल अवशेषों को जलाने और वायु प्रदूषण को सीमित करने वाली मौसम की स्थिति को जिम्मेदार मानते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement