दिल्ली में यमुना से ज्यादा उफान पर सियासत, कैमरे के सामने ही भिड़ गए एलजी और AAP के मंत्री

राजधानी दिल्ली में बाढ़ के बीच सियासत भी जारी है. आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नौकरशाहों पर शहर में बाढ़ की स्थिति में मदद करने के उनके अनुरोधों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को आप मंत्री सौरभ भारद्वाज पर तल्ख टिप्पणी करते हुए उन पर अज्ञानता और राजनीति से प्रेरित व्यवहार करने का आरोप लगाया.

Advertisement
दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के बीच सियासत उफान पर है दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के बीच सियासत उफान पर है

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ यमुना के बढ़ते जलस्तर और कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति के कारण परेशानी का आलम है तो वहीं इस बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को आप मंत्री सौरभ भारद्वाज पर तल्ख टिप्पणी करते हुए उन पर अज्ञानता और राजनीति से प्रेरित व्यवहार करने का आरोप लगाया.  शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने निकले थे. इस दौरान मीडिया के सामने NDRF की तैनाती को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शिकायत की थी. इसपर LG ने कहा कि ब्लेम गेम में न जाएं, इससे परेशानी होगी.

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने लगाया था अनदेखी का आरोप
दरअसल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नौकरशाहों पर शहर में बाढ़ की स्थिति में मदद करने के उनके अनुरोधों की अनदेखी करने का आरोप लगाया था. इससे पहले दिन में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी मार्लेना के साथ पत्रकारों को संबोधित करते समय दोनों के बीच कैमरे पर बहस हुई. दिल्ली के उपराज्यपाल को टोकते हुए भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने बुधवार रात शहर के मंडलायुक्त अश्विनी कुमार से आईटीओ क्षेत्र में बाढ़ का कारण बने क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत में सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को बुलाने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया.

भारद्वाज ने कहा, "एनडीआरएफ अब आ गई है और मैं आभारी हूं, लेकिन अगर वे कल रात आते तो बेहतर होता." इंद्रप्रस्थ के पास एक ड्रेन रेगुलेटर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद आईटीओ और राजघाट क्षेत्र जलमग्न हो गए. वहीं WHO बिल्डिंग के पास ड्रेन नंबर 12 का रेगुलेटर गुरुवार को टूट गया.

Advertisement

बाढ़ के बीच उठा अध्यादेश का मुद्दा
AAP ने केंद्र के दिल्ली अध्यादेश के जवाब में देरी को जिम्मेदार ठहराया और कहा, "अध्यादेश के बाद, अधिकारी उपराज्यपाल के अधीन आते हैं और अब वे केवल उपराज्यपाल का पालन करते हैं. अगर कोई अन्य राज्य होता, तो इन अधिकारियों को सरकार के आदेशों की अवहेलना करने और लोगों की जान खतरे में डालने के लिए बर्खास्त कर दिया गया होता और जेल में डाल दिया गया होता"

 

width="648">सूत्र ने कहा कि उपराज्यपाल के हस्तक्षेप के बाद नियामक पर हुए नुकसान को ठीक करने के लिए भारतीय सेना के इंजीनियरिंग कोर को भेजा गया था, जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बातचीत कर रहे थे. इसमें कहा गया है कि जब तक उपराज्यपाल घटनास्थल पर पहुंचे, सेना के प्रयासों से नाले में पानी का बहाव काफी हद तक रुक गया था.

 

एलजी ने कही ये बात
दिल्ली के उपराज्यपाल ने भारद्वाज की आलोचना की और कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि एनडीआरएफ नियमित इंजीनियरिंग कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि आपदाओं के दौरान राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए प्रतिक्रिया बल अनिवार्य है, उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ हाल ही में बाढ़ शुरू होने के बाद से दिल्ली में यही कर रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की 12 टीमें मवेशियों और पालतू जानवरों सहित बाढ़ से प्रभावित लोगों को निकालने के लिए 12 जुलाई से काम कर रही हैं.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement