आयुष्मान योजना के तहत आज से दिल्ली में जारी होंगे बुजुर्गों के लिए हेल्थ कार्ड, जानिए क्या है बनवाने का प्रोसेस

जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख रुपये का इलाज आयुष्मान भारत PMJAY के तहत और पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार उपलब्ध कराएगी.

Advertisement
आयुष्मान योजना (फाइल फोटो) आयुष्मान योजना (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी सोमवार से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दिल्ली में 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किए जाएंगे. योजना के तहत दिल्ली में बुजुर्गों को दस लाख रुपये का फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी. 

जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख रुपये का इलाज आयुष्मान भारत PMJAY के तहत और पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार उपलब्ध कराएगी.

Advertisement

वीरेंद्र सचदेवा ने बताया पूरा प्लान

दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को कहा, "28 अप्रैल दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार के लिए स्वर्णिम दिन होगा, क्योंकि इसके गठन के 68वें दिन आयुष्मान भारत कार्डों का विशेष वितरण किया जाएगा और योजना का पंजीकरण शुरू होगा. सोमवार को केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विशेष आयुष्मान कार्ड वितरण का नेतृत्व करेंगे."

दिल्ली की पिछली आप सरकार पर कटाक्ष करते हुए सचदेवा ने आरोप लगाया कि उन्होंने शहर के लोगों, खासकर बुजुर्गों और गरीबों को लाभकारी स्वास्थ्य योजना से वंचित रखा.

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के तुरंत बाद बीजेपी सरकार ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया था और चुनावी वादे के मुताबिक 100 दिनों के अंदर इसका फायदा देने का वादा किया था, जिसे बीजेपी सरकार ने सिर्फ 68 दिनों में पूरा कर दिया है. सचदेवा ने कहा कि योजना के तहत 5 लाख रुपये के कवरेज के अलावा, दिल्ली सरकार 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप भी दे रही है.

Advertisement

उन्होंने आश्वासन दिया कि रेखा गुप्ता सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि एक साल के अंदर दिल्ली के सभी छोटे और बड़े अस्पताल इस कार्ड को स्वीकार करें.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में जल्द लागू होने वाली है आयुष्मान भारत योजना, मंत्रालय ने अस्पतालों को भेजी एडवाइजरी

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

यह योजना देश के पात्र नागरिकों को 27 विशेषताओं के तहत 1961 प्रकार की चिकित्सीय सेवाएं मुफ्त और कैशलेस रूप में उपलब्ध कराती है. इनमें दवाइयां, डायग्नोस्टिक सेवाएं, अस्पताल में भर्ती होने, आईसीयू देखभाल, सर्जरी आदि शामिल हैं.

दिल्ली में इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को प्रत्येक वर्ष 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य कवर मिलेगा, जिसमें 5 लाख रुपए केंद्र सरकार और 5 लाख रुपए दिल्ली सरकार की ओर से टॉप-अप के रूप में प्रदान किया जाएगा.

क्या है क्राइटेरिया और नाम दर्ज कराने का तरीका?

  • आयुष्मान योजना की ऑफिशिल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाकर 'Am I Eligible' के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर डालें, कैप्चा कोड दर्ज करें, उसके बाद जो ओटीपी आए, उससे लॉगिन कर लें.
  • अपना राज्य और आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर डालकर अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं. 
  • इसके अलावा आप ऑफलाइन नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत या आशा कार्यकर्ता या अस्पताल में मौजूद आयुष्मान मित्र से भी सहायता ले सकते हैं. 
  • अगर आप एलिजिबल हैं तो आगे की प्रक्रिया पूरी करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बसों की खरीद से लेकर पर्यावरण रक्षक तक... दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने दिया प्रदूषण से निपटने का ब्ल्यूप्रिंट

Advertisement

Ayushman Bharat Yojana के तहत ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://abdm.gov.in/ पर जाएं. 
  • अब पात्र व्यक्ति को अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड को PMJAY कियोस्क पर वेरीफाई करवाना होगा. 
  • इसके बाद फैमिली सर्टिफिकेट पेश करना होगा और पूरी डिटेल भरनी होगी. 
  • अब आप AB-PMJAY आईडी के साथ अपना ई-कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement