'दिल्ली में AAP का हेडक्वार्टर किया गया सील', मंत्री आतिशी का दावा

आम आदमी पार्टी की दिल्ली ऑफिस को सील कर दिया गया है. पार्टी नेता और मंत्री आतिशी ने यह दावा किया और कहा कि पार्टी के हेडक्वार्टर को चारो तरफ से बंद कर दिया गया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वे इस मामले को लेकर चुनाव आयोग के पास जाएंगे.

Advertisement
आतिशी (PTI) आतिशी (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. वे लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के हेडक्वार्टर की सभी तरफ से सील कर दिया गया है. मंत्री आतिशी ने एक एक्स पोस्ट में बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले किस तरह पार्टी ऑफिस को ब्लॉक कर दिया गया है.

Advertisement

आतिशी ने एक पोस्ट में कहा, "आम आदमी पार्टी कार्यालय को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान किसी राष्ट्रीय पार्टी कार्यालय तक पहुंच कैसे रोकी जा सकती है? यह भारतीय संविधान में दिए गए 'समान अवसर' के वादे के खिलाफ है."

यह भी पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी की टिप्पणी, नाराज भारत ने दे दिया ये मैसेज!

21 मार्च को हुई सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हम इस मामले को लेकर चुनाव आयोग जाएंगे. आचार संहिता के दरमिया पार्टी ऑफिस को सील किया गया है." मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च की शाम को उनके आवास से गिरफ्तार किया था. एजेंसी उनके घर तलाशी के लिए पहुंची थी लेकिन बाद पता चला कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

छह दिनों की ईडी हिरासत में केजरीवाल

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को एजेंसी की छह दिनों की हिरासत में भेजा है. वह 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. इस दौरान उनसे शराब नीति केस से संबंधित पूछताछ होगी. सीएम की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार जेल से ही चलेगी. आतिशी ने इस बात को कई बार दोहराया है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें: पत्नी सुनीता ने पढ़कर सुनाया CM केजरीवाल का मैसेज, देखें Video

सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को हटाने की मांग

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट इसको लेकर एक याचिका भी दायर की गई है. मांग की गई है कि जेल से सरकार चलना मुश्किल है और गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को सीएम पद से हटा दिया जाना चाहिए. उधर आम आदमी पार्टी की दलील है कि सीएम अभी दोषी नहीं पाए गए और ऐसे में कोई कानून जेल से सरकार चलाने से नहीं रोकता.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement