Indian Railways: गुजरात में तूफान, मुंबई में भी उफान! रेलवे ने कैंसिल कर दीं ये ट्रेनें, सफर से पहले देखें लिस्ट

देश के कई राज्यों में चक्रवात बिपरजॉय का असर दिखाई दे रहा है. गुजरात के साथ-साथ राजस्थान और गोवा से लेकर महाराष्ट्र तक तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश की गतिविधियां जारी हैं. चक्रवात के चलते रेलवे ने भी एहतियातन कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है. वहीं, कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट भी किया गया है. आइए देखते हैं प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट.

Advertisement
Indian railway( Representational images) Indian railway( Representational images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

गुजरात में महातूफान बिपरजॉय की आहट अब तेज सुनाई देने लगी है. तटीय इलाकों में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. इन इलाकों में तेज हवा से के भारी बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक कल (15 जून) लैंडफॉल के वक्त करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला तूफान गुजरात से गुजरने वाला है. सबसे पहले ये तूफान गुजरात में कच्छ तट से टकराएगा. फिलहाल कच्छ के तटीय इलाकों को खाली करा दिया गया है. मछुआरों को समुद्र में जाने पर मनाही है. यहां NDRF अलर्ट पर है. वहीं, गुजरात के अलावा राजस्थान और गोवा से लेकर महाराष्ट्र तक तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश देखने को मिल रही है. मुंबई के समंदर में भी हाई टाइड की ऊंची लहरें देखने को मिल रही हैं. चक्रवात के चलते रेलवे ने भी एहतियातन कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है. 

Advertisement

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

> ट्रेन संख्‍या 09480 ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 09479 राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्या 19251 वेरावल-ओखा एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्या 19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल आज के लिए रद्द रहेगी.

> ट्रेन संख्‍या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल 14 जून को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 19209 भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 09522 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 09521 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्या 22957 अहमदाबाद-वेरावल एक्‍सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्या 22958 वेरावल-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

Advertisement

> ट्रेन संख्‍या 19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

गुजरात की ओर बढ़ रहा Cyclone Biparjoy... ये 7 जिले हैं Red Zone, तबाही के अलर्ट के बीच ग्राउंड पर NDRF और आर्मी 

> ट्रेन संख्‍या 19207 पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्या 19208 वेरावल-पोरबंदर एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 09513 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्या 09514 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 19319 वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 19320 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 09550 पोरबंदर-भौंरा एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 09549 पोरबंदर-भौंरा एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 09515 कनालुस-पोरबंदर स्पेशल 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 09551 भौरा-पोरबंदर एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 09516 पोरबंदर - कनालुस स्पेशल 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 09552 पोरबंदर-भौंरा एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

Advertisement

> ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 20908 भुज-दादर एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्‍या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

> ट्रेन संख्या 20927 पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

>ट्रेन संख्‍या 20928 भुज-पालनपुर एसएफ एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

>ट्रेन संख्‍या 22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

>ट्रेन संख्‍या 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद 14 जून 2023 को रद्द रहेगी . 

>ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

>ट्रेन संख्या 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस 14 जून 2023 को रद्द रहेगी. 

शॉट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें

>ट्रेन संख्‍या 22945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल राजकोट में 13 से 14 जून तक शॉर्ट टर्मिनेट होगी. 

>ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट 13 से 14 जून तक शॉर्ट टर्मिनेट होगी. 

>ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट में 13 और 14 जून को शॉर्ट टर्मिनेट होगी. 

Advertisement

>ट्रेन संख्या 19201 सिकंदराबाद-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में 14 जून को शॉर्ट टर्मिनेट होगी. 

>14 जून को ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस पालनपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.   

Cyclone Biparjoy: 165 KM की रफ्तार से गुजरात तट की ओर बढ़ रहा बिपरजॉय, Live Tracker में देखें मूवमेंट और लोकेशन 

शॉट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें 

> 15 जून तक ट्रेन संख्‍या 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल राजकोट से प्रस्‍थान करेगी. 

> 14 जून को ट्रेन संख्‍या 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी.  

>15 जून तक ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी. 

>16 जून तक ट्रेन संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी.  

> 14 जून को ट्रेन संख्‍या 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी. 

>14 जून को ट्रेन संख्‍या 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस हापा से प्रस्‍थान करेगी.  

 >14 जून को ट्रेन संख्या 19575 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस हापा से प्रस्‍थान करेगी. 

 रेलवे ने तूफान के मद्देनजर की ये तैयारी 

जोनल रेलवे मुख्यालयों में आपदा प्रबंधन कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है. इसके अलावा भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद और गांधीधाम में मंडल मुख्यालयों पर आपातकालीन नियंत्रण कक्षों का संचालन किया जा रहा है. साथ ही कई स्थानों पर हवा की गति की नियमित निगरानी और 50 किमी प्रति घंटे से अधिक हवा की स्पीड होने पर ट्रेनों को नियंत्रित करने या रोकने के निर्देश जारी किये गए है. 

Advertisement

कई स्टेशनों पर एनीमोमीटर लगाए गए हैं और हर घंटे के आधार पर हवा की गति की रीडिंग ली जा रही है mausam.imd.gov.in वेबसाइट पर चक्रवात से संबंधित जानकारी की लगातार निगरानी की जा रही है.  आपातकालीन निकासी के लिए पर्याप्त डीजल लोकोमोटिव और कोचिंग रेक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.  

डबल स्टैक कंटेनरों के लदान पर रोक और उनकी आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. किसी भी आपात स्थिति के लिए राहत ट्रेन चलाने की तैयारी भी कर ली गई है. साथ ही चक्रवात की स्थिति में सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की काउंसलिंग की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement