CM नवीन पटनायक ने कोरोना वैक्सीन की केंद्रीय खरीद पर दिया जोर, मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

नवीन पटनायक ने कहा है कि कई राज्यों ने कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकाले थे. लेकिन फिर भी वो पहल सफल नहीं हुईं क्योंकि हर विदेशी कंपनी भी सीधे केंद्र से संपर्क साधना चाहती है.

Advertisement
नवीन पटनायक ने दिया कोरोना वैक्सीन की केंद्रीय खरीद पर जोर ( फोटो पीटीआई) नवीन पटनायक ने दिया कोरोना वैक्सीन की केंद्रीय खरीद पर जोर ( फोटो पीटीआई)

इंद्रजीत कुंडू

  • भुवनेश्वर,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • कोरोना वैक्सीन की केंद्रीय खरीद पर जोर
  • नवीन पटनायक ने लिखी राज्यों के सीएम को चिट्ठी
  • नवीन ने की सभी से एकजुट होने की अपील

कोरोना के कम होते मामलों के बीच तेजी से टीकाकरण करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. वैक्सीन लगवाने के लिए लोग आ रहे हैं, लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई राज्य शिकायत कर चुके हैं कि उन्हें पर्याप्त वैक्सीन नहीं दी जा रहीं. अब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तरफ से तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा गया है. सुझाव दिया गया है कि कोरोना वैक्सीन की केंद्रीय खरीद पर जोर दिया जाना चाहिए.

Advertisement

कोरोना वैक्सीन की केंद्रीय खरीद पर दिया जोर

नवीन पटनायक ने कहा है कि कई राज्यों ने कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकाले थे. लेकिन वो पहल सफल नहीं हुईं क्योंकि हर विदेशी कंपनी भी सीधे केंद्र से संपर्क साधना चाहती है. ऐसे में सीएम ने सुझाव दिया है कि केंद्र को वैक्सीन खरीदनी चाहिए और फिर उसे राज्यों में बांट देनी चाहिए. वे कहते हैं- हम वैक्सीन के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं. वैक्सीन रणनीति के लिए हमे साथ आना ही पड़ेगा. हर राज्य को अपनी स्थिति के हिसाब से एक रणनीति तैयार करनी चाहिए.

 नवीन पटनायक की चेतावनी

वहीं सीएम ने इस बात पर भी जोर दिया है कि अब केंद्रीय खरीद के जरिए ही समय रहते सभी को टीका लगाया जा सकता है. उनकी मानें तो तमाम राज्य को अब इस मुद्दे पर एक राय रखनी होगी और जल्द किसी समाधान की ओर बढ़ना होगा. उन्होंने चेतावनी दी है कि कोरोना की तीसही लहर के आने से पहले ये जरूरी कदम उठाने जरूरी हैं.

Advertisement

नवीन पटनायक ने ये भी कहा है कि राज्य को अपने स्तर पर वैक्सीन के लिए नीति बनाने का अधिकार मिलना चाहिए. उदाहरण देकर समझाया गया है कि पहाड़ी इलाकों में इंटरनेट की समस्या है, ऐसे में वहां की सरकारों के पास खुद की वैक्सीन नीति बनाने का अधिकार रहना चाहिए जिससे वे अपनी स्थिति के लिहाज से प्रभावी तैयारी कर सकें.

क्लिक करें- ओडिशा: कोरोना को मात देने की तैयारी, राज्य सरकार ने वैक्सीन के लिए निकाला ग्लोबल टेंडर 

सभी राज्यों से एकजुट होने की अपील

नवीन पटनायक ने इसे आजादी के बाद का सबसे बड़ा चैलेंज बता दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि इस मुद्दे पर सभी को एकजुट होना पड़ेगा और समय रहते एक प्रभावी रणनीति भी बनानी होगी. सीएम की मानें तो कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उनके सुझाव का स्वागत किया है, ऐसे में अब वे चाहते हैं कि सभी राज्य के सीएम इस मुद्दे पर सोचें और जल्द केंद्र से वैक्सीन खरीदने की अपील करें.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement