'चुनाव से पहले इस तरह का फोटोशूट....', हल्ला बोल में कांग्रेस प्रवक्ता का पीएम मोदी पर निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा, 'किसी ने भी गणेश पूजा या गणेश आरती पर सवाल नहीं उठाए हैं. ये बीजेपी के लोग गलत नैरेटिव चला रहे हैं. गणेश पूजा खूब करें अपने घर में, हम भी आएंगे, किसी ने मना नहीं किया है. आप सभी को बुलाएं, किसी ने मना नहीं किया है. लेकिन महाराष्ट्र के चुनाव से पहले जिस तरह का फोटोशूट करवाया गया और जिस तरह से उसे धार्मिक आधार पर एक राजनीतिक मुद्दा बनाया गया ये किसी भी देश के पीएम को शोभा नहीं देता है.'

Advertisement
कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में कांग्रेस के प्रवक्ता से पूछा गया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी अपने घर पर इफ्तार पार्टी में तत्कालीन सीजेआई को बुलाया था. लेकिन आज कांग्रेस पार्टी के नेता गणपति पूजन के लिए सीजेआई के घर जाने पर प्रधानमंत्री पर निशाना साध रही है. जवाब में उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र के चुनाव से पहले जिस तरह का फोटोशूट करवाया गया और जिस तरह से उसे धार्मिक आधार पर एक राजनीतिक मुद्दा बनाया गया, ये किसी भी देश के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है.'

Advertisement

'किसी ने गणेश पूजा या आरती पर सवाल नहीं उठाए'

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा, 'किसी ने भी गणेश पूजा या गणेश आरती पर सवाल नहीं उठाए हैं. ये बीजेपी के लोग गलत नैरेटिव चला रहे हैं. गणेश पूजा खूब करें अपने घर में, हम भी आएंगे, किसी ने मना नहीं किया है. आप सभी को बुलाएं, किसी ने मना नहीं किया है. लेकिन महाराष्ट्र के चुनाव से पहले जिस तरह का फोटोशूट करवाया गया और जिस तरह से उसे धार्मिक आधार पर एक राजनीतिक मुद्दा बनाया गया ये किसी भी देश के पीएम को शोभा नहीं देता है.'

उन्होंने कहा, 'इससे तमाम शंकाएं पैदा होती हैं. गलत संदेश जाता है, सब यही बात कर रहे हैं. किसी ने पूजा का विरोध किया हो, गणेश पूजा का विरोध किया हो, आरती का विरोध किया हो... किसी ने नहीं किया. बालगंगाधर तिलक ने तो पूरे गणेश उत्सव को और प्रभात फेरियों को अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में अपना हथियार बनाया था.' 

Advertisement

'हिंसा फैलाने वाले लोग इसी तरह से भागते हैं'

राहुल गांधी पर रवनीत बिट्टू के विवादित बयान को लेकर 'हल्ला बोल' में मनोज तिवारी के जवाब पर आलोक शर्मा ने कहा, 'आप जिस सदन के सांसद हैं और पिछले कई वर्षों से हैं. इतनी बड़ी घटना हुई है. क्या आप ये कहकर बच सकते हैं कि मुझे पता ही नहीं. दुर्भाग्य ये है कि हिंसा फैलाने वाले लोग इसी तरह से हिंसा फैलाकर भागते हैं.'

रवनीत बिट्टू के राहुल गांधी पर दिए विवादित बयान पर मनोज तिवारी ने कहा, 'मैंने उनका छोटा सा बयान सुना है. भाजपा इस तरह के बयानों से बचती रहती है लेकिन किन परिस्थितियों में उन्होंने यह बोला है वो मुझे पूरा पता नहीं है इसलिए मैं कमेंट करने में सक्षम नहीं हूं.' 

यहां देखें आजतक का खास शो 'हल्ला बोल'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement