'सभी चोरों के सरनेम मोदी क्यों?' राहुल गांधी के बयान पर सूरत कोर्ट का फैसला आज

चुनावी रेली के दौरान मोदी सरनेम को लेकर बीजेपी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का दावा ठोका था. राहुल गांधी इससे पहले तीन बार सूरत की कोर्ट में हाज़िर रह चुके हैं. हालांकि राहुल गांधी ने कोर्ट के अंदर अपने बयान में कहा था कि वो खुद पर लगे आरोप से इनकार करते हैं.

Advertisement
राहुल गांधी राहुल गांधी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज गुजरात के सूरत सेशंस कोर्ट की एक अदालत के समक्ष पेश होंगे. उन्होंने मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके लिए उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर हुआ था. सूरत की अदालत इसी मामले पर आज फैसला सुना सकती है.

गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, विधायक दल के नेता अमित चावड़ा, एआईसीसी की गुजरात इकाई के प्रभारी रघु शर्मा सहित कांग्रेस की गुजरात इकाई के कई वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के सूरत दौरे की तैयारी कर रहे हैं. 

Advertisement

कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने बताया कि राहुल गांधी गुरुवार सुबह सूरत पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से वह सीधे कोर्ट परिसर पहुंचेंगे, जहां सुबह 11 बजे कोर्ट की कार्यवाही शुरू होगी.

चुनावी रैली के दौरान मोदी सरनेम को लेकर बीजेपी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का दावा ठोका था. राहुल गांधी इससे पहले तीन बार सूरत की कोर्ट में हाज़िर रह चुके हैं. हालांकि राहुल गांधी ने कोर्ट के अंदर अपने बयान में कहा था कि वो खुद पर लगे आरोप से इनकार करते हैं. राहुल ने कहा था कि उन्होंने चुनावी रैली में ऐसा कहा था, ये उन्हें याद नहीं है.

2019 में चुनावी सभा में राहुल गांधी ने दिया था बयान

बता दें कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? राहुल गांधी के साथ-साथ कोर्ट ने दो और गवाह कर्नाटक के कोलार के तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी और भाषण रिकॉर्ड करने वाले निर्वाचन आयोग के वीडियो रिकॉर्डर के बयान दर्ज किए हैं. जिसके बाद राहुल गांधी से भी पूछताछ की गई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement