कभी सीमा, कभी स्वीटी, कभी सरस्वती... हरियाणा में ब्राजीलियन मॉडल ने डाले 22 वोट: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'H फाइल्स' नाम की प्रजेंटेशन जारी कर हरियाणा समेत कई राज्यों में वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ियां हुईं. राहुल ने दावा किया कि एग्जिट पोल में कांग्रेस की बढ़त थी, लेकिन नतीजे पलट गए.

Advertisement
राहुल गांधी ने किया हरियाणा में 'वोट चोरी' होने का दावा (File Photo: Screengrab) राहुल गांधी ने किया हरियाणा में 'वोट चोरी' होने का दावा (File Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 'H फाइल्स' नाम की प्रजेंटेशन पेश की. इसके जरिए उन्होंने वोट चोरी के मुद्दे को एक बार फिर से हवा दे दी है. हरियाणा में कई शिकायतें आईं कि कुछ गलत हो रहा है. हमने इसी तरह के अनुभव मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में देखा. उन्होंने कहा कि राज्यों में वोट चोरी की शिकायतें मिलीं, एक पूरे प्रदेश को वोट चोरी कर लिया गया. 

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, "हरियाणा में हमें हमारे उम्मीदवारों से शिकायत मिली थी. सारे पूर्वानुमान पलट गए, हमने जांच की है कि क्या हुआ. पांच बड़े एग्जिट पोल ने बताया था कि कांग्रेस हरियाणा जीत रही है. पहली बार हरियाणा के चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ, जब पोस्टल बैलट असली नतीजे से अलग थे."

राहुल गांधी ने आगे फर्जी वोट किए जाने का दावा करते हुए कहा, "हरियाणा में एक युवती ने नाम बदल-बदल कर 22 वोट डाले. उसने कभी सीमा, कभी स्वीटी और कभी सरस्वती बनकर वोट किया." राहुल गांधी ने उस लड़की की तस्वीर भी जारी की है, जिसका इस्तेमाल करके 'फर्जी वोट' डाला गया. उन्होंने बताया कि ये फोटो भी फर्जी है क्योंकि यह ब्राजील के मॉडल की है.

ब्राजीलियाई मॉडल के नाम पर 22 वोट

राहुल गांधी के मुताबिक, हरियाणा के राई विधानसभा में एक महिला के 22 वोट मिले हैं, हर वोट अलग-अलग नाम से और 10 बूथों पर दर्ज था. चौंकाने वाली बात यह है कि यह महिला ब्राजील की मॉडल मैथ्यूज फरेरो हैं. 

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव कांग्रेस सिर्फ 22,789 वोट से हार गई, जो बताता है कि चुनाव कितना करीबी था. हरियाणा के चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ, जब पोस्टल बैलट असली नतीजे से अलग थे. इससे पहले पांच बड़े एग्जिट पोल ने बताया था कि कांग्रेस हरियाणा जीत रही है.

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Press Conference Live: 'हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी', राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम फोड़ा, नाम दिया H-Files

'युवा पीढ़ी के भविष्य की चोरी...'

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़े षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने दावा किया, "हमारे उम्मीदवारों से मिली शिकायतों के बाद जांच करने पर सारे पूर्वानुमान पलट गए. जांच में एक चौंकाने वाला सच सामने आया है. एक षड्यंत्र रचा गया, जिससे कांग्रेस की बड़ी जीत को हार में बदल दिया जाए."

उन्होंने आगे दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए हैं और 5.21 लाख डुप्लीकेट वोटर्स हैं. हरियाणा में कुल 2 करोड़ वोटर हैं, और इस तरह वोट चोरी का आंकड़ा 12% है यानी हर 8 वोटरों में से एक वोटर फर्जी है. राहुल ने इसे युवा पीढ़ी के भविष्य की चोरी बताया है.

नायब सिंह सैनी के वीडियो पर सवाल

राहुल गांधी ने नायब सिंह सैनी के एक वीडियो का भी जिक्र किया, जिसमें वह कथित तौर पर कहते सुनाई दे रहे हैं, "हमारे पास सारी व्यवस्था है. हम जीत रहे हैं. बीजेपी एकतरफा सरकार बना रही है." उन्होंने इस वीडियो को षड्यंत्र का हिस्सा बताया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पप्पू यादव का PM मोदी पर हमला, वोट चोरी और घुसपैठियों पर पूछे तीखे सवाल, देखें

फर्जी मतदाता पर्चियों के 'सबूत'

राहुल गांधी ने मतदाता पर्चियों के दूसरे पन्ने का जिक्र किया, जिसमें कई विसंगतियां थीं. उन्होंने दावा किया, "9 जगहों पर पुरुष का नाम था, लेकिन फोटो महिला की थी. कम उम्र के बच्चे की फोटो थी लेकिन उसमें उम्र 70 से ऊपर थी. फोटो में बुजुर्ग व्यक्ति था लेकिन उम्र युवा लिखी थी. फोटो फर्जी, नाम फर्जी, लेकिन चार अलग-अलग बूथों पर मतदाता के रूप में जोड़ा गया है."

ECI पर वीडियो फुटेज डिलीट करने का आरोप

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ECI ने वीडियो फुटेज डिलीट कर दिया है, जिससे यह पता चलता है कि उन सभी ने कितनी बार वोट डाला है. उन्होंने यह भी कहा कि ECI के पास डुप्लीकेट बूथों को हटाने का सॉफ्टवेयर है, लेकिन वह उसे चलाने से मना कर रहा है क्योंकि वह बीजेपी की मदद कर रहा है.

UP-हरियाणा में एक ही शख्स का मतदान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक और बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि हजारों बीजेपी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश और हरियाणा दोनों जगहों पर वोट डाल रहे हैं. दलचंद नाम के एक शख्स की समान फोटो के साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा में दो अलग-अलग पिता के नाम दर्ज हैं. उन्होंने दावा किया कि यह संख्या हजारों में है. मथुरा के बीजेपी सरपंच प्रहलाद भी उत्तर प्रदेश और हरियाणा दोनों जगहों पर वोट डाल रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: SIR के बाद बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट जारी, क्या राहुल गांधी का 'वोट चोरी' नरेटिव फुस्स हो गया?

ECI पर बीजेपी की मदद का आरोप

राहुल गांधी ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि ECI फर्जी मतदाताओं को क्यों नहीं हटा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं, तो चुनाव निष्पक्ष होगा, लेकिन EC निष्पक्ष चुनाव नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि यह एकदम स्पष्ट प्रमाण है कि बीजेपी क्या कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement