'जब खतरा था तो PM नहीं गए, फिर टूरिस्टों को क्यों भेजा?', पहलगाम हमले को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे का सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर कड़ी आलोचना की, सवाल उठाते हुए कहा कि अगर 17 अप्रैल को सुरक्षा कारणों से उनकी कश्मीर यात्रा रद्द हुई, तो वहां टूरिस्ट भेजना क्यों उचित था, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ी. उन्होंने कहा कि हम पाक के साथ छिटपुट युद्ध लड़ रहे, जिसमें चीन उनकी मदद कर रहा है.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी से पूछे तीखे सवाल (फोटो क्रेडिट - पीटीआई) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी से पूछे तीखे सवाल (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

नागार्जुन

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है कि सुरक्षा कारणों के कारण अगर उन्होंने अपनी 17 अप्रैल की कश्मीर यात्रा रद्द कर दी तो फिर टूरिस्टों को वहां क्यों जाने दिया? उनके जान जोखिम में क्यों डाले? उन्होंने, कहा कि पाक के साथ हम छिटपुट जंग लड़ रहे हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे 'प्रगतियत्ता कर्नाटक - समर्पण संकल्प' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कर्नाटक में हैं. यहीं से उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. 

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या-क्या कहा?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कर्नल सोफिया कुरैशी ने जब अपनी बात रखी तो बीजेपी के एक मंत्री ने उनका अपमान किया. बीजेपी के मंत्री ने महिला अधिकारी को पाकिस्तान का एजेंट बता दिया. जिसके बाद हमने (कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों) ने उस बीजेपी मंत्री के इस्तीफे की मांग की. हालांकि, अब तक प्रधानमंत्री की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

उन्होंने कहा, देश को गर्व महसूस कराने वालों का अपमान नहीं किया जा सकता. पहले बीजेपी पार्टी के अंदर गद्दारों को बाहर करे, फिर दूसरों पर टिप्पणी करे. भारतीय सेना का अपमान करने का अधिकार किसी को भी नहीं है. 

खड़गे बोले- प्रधानमंत्री मोदी को 17 अप्रैल को कश्मीर जाना था. लेकिन, उन्हें खुफिया एजेंसी से इनपुट मिली थी कि सुरक्षा अव्यवस्था हो सकती है. इसलिए उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया. इसका मतलब साफ है कि सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री को पहले से जानकारी थी. अगर उन्हें ये बात पहले से पता थी तो ये जानकारी टूरिस्टों को पुलिस के जरिए क्यों नहीं दी गई? ऐसा किया जाता तो 26 लोगों की जान बच सकती थी. 

Advertisement

उन्होंने कहा, पाकिस्तान एक कमजोर देश है. वो हमेशा भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहता है. इसके लिए वो चीन का इस्तेमाल करता है. वह चीन का सहारा लेकर भारत के साथ लड़ना की कोशिश करता है. लेकिन भारत ये कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. भारत के लोग एकजुट होकर इसका मुकाबला करेंगे और माकूल जवाब देंगे. 

खड़गे ने कहा कि मैंने कई बार बोला है कि इस लड़ाई में हम देश के साथ हैं. क्योंकि देश पहले आता है. हालांकि, आज बीजेपी और मोदी के लिए देश नहीं, मोदी पहले हैं.

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी पिछले 11 वर्षों से लगातार विदेश यात्राएं कर रहे हैं और 72 देशों में गए हैं. लेकिन जब भारत को पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन की जरूरत थी, तो कोई भी देश हमारा साथ देने के लिए आगे नहीं आया.

यह भी पढ़ें: 'बेहद शर्मनाक...', कर्नल सोफिया कुरैशी पर BJP मंत्री के आपत्तिजनक बयान पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

उन्होंने कहा, पाकिस्तान के साथ हम छिटपुट जंग लड़ रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर फिलहाल पॉज बटन दबा है. अगर पाकिस्तान फिर से हिमाकत या अपने नापाक मनसूबों को अंजाब देने की कोशिश करता है तो भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत माकूल जवाब देगी.

खड़गे के बयान पर क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय?

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब दिया है. कैलाश ने कहा, नेशन फर्स्ट सबसे पहले, देशहित से ऊपर नहीं होनी चाहिए राजनीति. खड़गे बहुत वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि 'नेशन फर्स्ट' की भावना हर किसी में होनी चाहिए. खड़गे के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन जब बात देश की हो, तो किसी भी राजनीतिक दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए. दुर्भाग्य से कुछ लोग ऐसे विषयों पर राजनीति कर रहे हैं, जिन पर नहीं की जानी चाहिए.

विजयवर्गीय ने आगे कहा कि शरद पवार ने एक बार खुद बताया था कि जब नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री थे और जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार के उल्लंघन को लेकर संयुक्त राष्ट्र से भारत को सख़्त नोटिस मिला था, तब अटल बिहारी वाजपेयी को सरकार ने भारत का पक्ष रखने के लिए यूएन भेजा था. उस प्रतिनिधिमंडल में शरद पवार भी शामिल थे. यह उदाहरण यह दर्शाता है कि देशहित में सभी दल एकजुट होकर काम कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि जब देश की बात हो, तब राजनीति से ऊपर उठना चाहिए. आज मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी जो बयान दे रहे हैं, उसे देश की जनता भली-भांति समझ रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement