अगले 10 साल तक भारतीय हॉकी टीमों को स्पॉन्सर करेगी ओडिशा सरकार- CM नवीन पटनायक का ऐलान

ओडिशा (Odisha) की राजधानी भुवनेश्वर में भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के सीएम नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि और अगले 10 साल तक ओडिशा सरकार भारतीय हॉकी टीमें को स्पॉन्सर (Sponsorship) करती रहेगी.

Advertisement
हॉकी खिलाड़ियों के साथ ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक. हॉकी खिलाड़ियों के साथ ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक.

मोहम्मद सूफ़ियान

  • भुवनेश्वर,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST
  • ओडिशा सरकार ने भारतीय हॉकी टीमों की स्पॉन्सरशिप बढ़ाई
  • भारतीय हॉकी टीमों का ओडिशा में किया गया सम्मान
  • सीएम ने खिलाड़ियों को दिए 10-10 लाख

ओडिशा (Odisha) की राजधानी भुवनेश्वर में भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के सीएम नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि और अगले 10 साल तक ओडिशा सरकार भारतीय हॉकी टीमें को स्पॉन्सर (Sponsorship) करती रहेगी.

टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद देश लौटी भारतीय हॉकी टीमों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम के साथ एफआईएच प्रमुख नरेंद्र बात्रा, हॉकी इंडिया के प्रेसिडेंट ज्ञानेेंद्रो निंगोमबम की मौजूदगी में सीएम पटनायक ने यह घोषणा की.

Advertisement

सीएम पटनायक ने कहा कि मुझे विश्वास है कि ओडिशा और हॉकी एक दूसरे के पर्याय के लिए बने हैं. हम हॉकी इंडिया के साथ अपनी साझेदारी जारी रखेंगे. ओडिशा सरकार और दस साल तक भारतीय हॉकी टीम को स्पॉन्सर करेगी. इससे हॉकी के इतिहास का एक नया दौर शुरू होगा और देश को फिर से गौरव हासिल होगा.

सीएम पटनायक ने महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और टीम के सदस्यों के साथ ही पुरुष हॉकी टीम के सदस्यों और कप्तान मनप्रीत सिंह को सम्मानित किया. भारतीय पुरुष टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. सीएम पटनायक की तरफ से दोनों टीमों के खिलाड़ियों को 10-10 लाख और सपोर्टिंग स्टाफ को पांच लाख रुपये का इनाम दिया.

सम्मान का प्रतीक के तौर पर दोनों टीमों की तरफ से खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाली जर्सी फ्रेम कर सीएम पटनायक को भेंट की गई. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सीएम पटनायक ने कहा कि आप सभी ने देश को गौरव महसूस कराया है. यह काफी भावुक पल है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत हॉकी में फिर से शानदार वापसी कर रहा है. चार दशकों से हॉकी के प्रशंसक इंतजार कर रहे थे कि ओलंपिक में भारतीय टीम मेडल जीते. लोग हॉकी मैच वाले दिन जिस तरह से टीवी से चिपके हुए थे, उससे लगता है कि भारत में हॉकी खेल से बढ़कर है. कोरोना संकटकाल में हमारी टीम ने कड़ी मेहनत की और बाधाओं को पार कर जीत दर्ज की यह उल्लेखनीय है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement