छत्तीसगढ़ में भयानक हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में 5 की मौत- 3 घायल

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई जिसके चलते 5 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे के दौरान 5 लोगों की हुई मौत.(Photo: Representational ) छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे के दौरान 5 लोगों की हुई मौत.(Photo: Representational )

दुर्गेश यादव

  • छत्तीसगढ़,
  • 26 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम सुकली में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 लोग घायल हो गए.

जो 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं उन्हें नाजुक हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवागढ़ निवासी ग्रामीण वाहन से बारात में गए थे और जब वह वापस लौट रहे थे तब ही सुकाली गांव में उनके वाहन की टक्कर ट्रक से हो गई.  

मृतकों की पहचान

पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान विश्वनाथ देवागन, पिता–सुखरु देवागन (उम्र 43), राजेंद्र
कश्यप, पिता–कोमल कश्यप (उम्र 27), पोमेश्वर जलतारे, पिता–पुरुषोत्तम जलतारे (उम्र 33), भूपेंद्र साहू  पिता–रेशम साहू (उम्र 40), कमलनयन साहू, पिता–रामचरण साहू (उम्र 22) के रूप में की गई है. 

स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे

हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलने के बाद जांजगीर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुटी गई. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement