लेडी DSP पर बिजनेसमैन ने लुटाए डायमंड रिंग, गोल्ड चेन और लग्जरी कार... ₹2 करोड़ गंवाए, 'लव ट्रैप' के आरोप

DSP Kalpana Verma: एक बिजनेसमैन ने DSP कल्पना वर्मा पर 'लव रिलेशनशिप' में फंसाकर ₹2 करोड़ से ज्यादा की उगाही करने का गंभीर आरोप लगाया है.

Advertisement
DSP कल्पना वर्मा ने आरोपों को नकारा.(Photo:ITG) DSP कल्पना वर्मा ने आरोपों को नकारा.(Photo:ITG)

सुमी राजाप्पन

  • दंतेवाड़ा/रायपुर,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

छत्तीसगढ़ के एक बिजनेसमैन ने DSP कल्पना वर्मा पर 'लव रिलेशनशिप' में फंसाकर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा हड़पने का आरोप लगाया है. साथ ही फरियादी ने एक हीरे की अंगूठी, सोने की चेन और एक कार की उगाही करने का भी दावा किया है.

बिजनेसमैन का यह भी दावा है कि उन पर महिला पुलिस अधिकारी के भाई के नाम पर एक होटल प्रॉपर्टी रजिस्टर करने का दबाव डाला गया था.

Advertisement

दीपक टंडन और बरखा टंडन नाम के कपल ने रायपुर के खमतराई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद DSP के भाई ने भी बिजनेसमैन के खिलाफ काउंटर तहरीर दी है.

बिजनेसमैन का आरोप है कि साल 2021 से ब्लैकमेल, धमकियां और बार-बार पैसे की मांग की जा रही है. उनका दावा है कि महिला पुलिस अधिकारी ने बाद में होटल को अपने नाम पर ट्रांसफर करवाने के लिए 30 लाख रुपए का निवेश किया. कपल ने सबूत के तौर पर चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.

बिजनेसमैन संग लेडी DSP. (सीसीटीवी फुटेज)

उधर, DSP कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों से इनकार किया है. आरोपों को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया है. और कहा है कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.

हालांकि, वह इस समय संपर्क से बाहर हैं. इस मामले से पुलिस विभाग में काफी हलचल मच गई है और दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच चल रही है. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement