पश्चिम बंगाल: शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने ED कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत

ममता बनर्जी सरकार में चंद्रनाथ सिन्हा ने शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में ED कोर्ट में सरेंडर किया, लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. कोर्ट ने निर्देश दिया कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर न जाएं और किसी गवाह को प्रभावित न करें. अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी.

Advertisement
पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ जांच को मंजूरी दी थी. (File Photo) पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ जांच को मंजूरी दी थी. (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष अदालत में सरेंडर किया. उनका नाम प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी चार्जशीट में शामिल है. हालांकि, कोर्ट ने उन्हें 10,000 रुपये के निजी बॉन्ड पर जमानत दी.

कोर्ट ने मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा को निर्देश दिया है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर न जाएं और मामले से जुड़े किसी भी गवाह को प्रभावित न करें. इस केस की अगली सुनवाई 16 सितंबर को तय की गई है. गौरतलब है कि अदालत ने पहले ही सिन्हा को 12 सितंबर तक सरेंडर करने का आदेश दिया था. इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: 1806 'भ्रष्ट' शिक्षकों की लिस्ट जारी, पूर्व मंत्री की बेटी से लेकर TMC नेताओं के रिश्तेदार तक शामिल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अगस्त में मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ जांच की मंजूरी दी थी. राजभवन के एक सूत्र ने कहा था, "दस्तावेजों के आधार पर, राज्यपाल ने चंद्रनाथ सिन्हा, मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार, के खिलाफ अभियोजन की अनुमति दी है. यह अनुमति प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के लिए दी गई है."

ED की जांच और चार्जशीट

ED ने सिन्हा के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. प्रोटोकॉल के अनुसार, किसी भी जांच एजेंसी को किसी वर्तमान मंत्री के खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए संबंधित राज्यपाल से अनुमति लेना आवश्यक होता है, क्योंकि राज्यपाल ही नियुक्ति प्राधिकारी होते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शिक्षक भर्ती घोटाला: ममता बनर्जी ने माना सुप्रीम कोर्ट का फैसला, किया नई भर्तियों का ऐलान

यह जांच मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम, 2002 के तहत चल रही है. इसमें निलंबित TMC नेता और उस समय के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी समेत कई लोगों की संलिप्तता सामने आई है.

कैसे हुआ घोटाला

जांच में सामने आया है कि योग्य और मेधावी उम्मीदवारों को शिक्षक पदों पर नियुक्ति से वंचित कर दिया गया, जबकि अयोग्य, कम रैंक वाले और यहां तक कि असफल उम्मीदवारों को भी पैसे लेकर नियुक्त किया गया.

एक दस्तावेज में सीधे तौर पर मंत्री और विधायक चंद्रनाथ सिन्हा का नाम दर्ज है. इसमें आरोप है कि उन्होंने कई उम्मीदवारों की सिफारिश की थी. दर्ज बयानों से यह भी सामने आया कि एजेंटों और मंत्री सिन्हा को भुगतान किए गए थे ताकि नियुक्तियां सुनिश्चित की जा सकें. (तापस सेन गप्ता इनपुट)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement