दुबई-शारजाह समेत UAE में 5 बैंक अकाउंट... विदेशों में छांगुर बाबा का फंडिंग नेटवर्क आया सामने, ईडी को मिले अहम सुराग

अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के फंडिंग नेटवर्क का इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आया है. ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि दुबई, शारजाह समेत यूएई में बाबा के पांच बैंक अकाउंट हैं, जिनके जरिए विदेशों से फंडिंग की जा रही थी. इन खातों की डिटेल्स और लेन-देन की जांच जारी है, जिससे साफ हो सके कि बाबा को विदेशों से कब, कितना और कहां-कहां पैसा भेजा गया.

Advertisement
छांगुर बाबा के फंडिंग नेटवर्क के बारे में ईडी को मिले सुराग. (File Photo: ITG) छांगुर बाबा के फंडिंग नेटवर्क के बारे में ईडी को मिले सुराग. (File Photo: ITG)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

अवैध धर्मांतरण और देश-विरोधी गतिविधियों के आरोपों में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. आज तक/इंडिया टुडे के पास मौजूद एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, छांगुर बाबा ने विदेशों में भी कई बैंक अकाउंट खुलवा रखे थे. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को अब तक 5 ऐसे बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है, जिनके जरिए छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क ने विदेशों में पैसों का लेनदेन किया था.

Advertisement

यह खुलासा छांगुर बाबा के इंटरनेशनल नेटवर्क की ओर इशारा करता है, जो भारत में धर्मांतरण और अन्य संदिग्ध गतिविधियों के लिए विदेशों से फंडिंग हासिल कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, छांगुर बाबा ने शारजाह में एक बैंक अकाउंट खोला हुआ था, जो Axis बैंक का है.

इसके अलावा दुबई में भी उसका एक अकाउंट Axis बैंक में था. इतना ही नहीं, UAE में उसके HDFC बैंक, Emirates NBD बैंक और Federal बैंक (Vastro अकाउंट) में भी खाता होने की जानकारी मिली है. ये पांचों बैंक खाते अब जांच एजेंसियों के रडार पर हैं.

यह भी पढ़ें: छांगुर बाबा और बदर अख्तर के जाल में फंसी गाजियाबाद की लड़की! बहन का दावा- दुबई भेजने के नाम पर किया गायब

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) इन खातों से जुड़े ट्रांजेक्शन की पूरी डिटेल खंगाल रही है. ईडी की टीमें यह पता लगाने में जुटी हैं कि इन खातों में कितना पैसा जमा हुआ, कब-कब कितना ट्रांजेक्शन हुआ और वह पैसा किस-किस जगह ट्रांसफर किया गया. इस जांच के बाद साफ हो पाएगा कि भारत में धर्मांतरण नेटवर्क को विदेशों से कितना और किस माध्यम से फंड मिलता था.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, इन बैंक खातों के खुलासे से यह भी साफ हो गया है कि छांगुर बाबा के विदेशों में भी सक्रिय एजेंट हैं, जो उसके नेटवर्क को सपोर्ट कर रहे थे. यह एजेंट विदेशों में बैठकर बाबा के खातों में पैसे जमा कराते थे, जो भारत में इस्तेमाल होता था.

यह भी पढ़ें: नेपाल बॉर्डर पर नेटवर्क तैयार कर रहा था छांगुर बाबा, 10 करोड़ खर्च करने की थी तैयारी... ATS की पूछताछ में बड़ा खुलासा

बता दें कि अवैध धर्मांतरण रैकेट का सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने बीते दिनों बलरामपुर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद लगातार उसके नेटवर्क और फंडिंग के सोर्सेज की जांच की जा रही है. सवाल है कि आखिर छांगुर बाबा को विदेशों से किस तरह का सपोर्ट और फंडिंग मिल रही थी? क्या यह नेटवर्क सिर्फ धर्मांतरण तक सीमित है? ईडी की जांच के बाद यह साफ हो जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement