बॉर्डर पर इस साल लगेंगे 5500 कैमरे, एंटी ड्रोन सिस्टम इंस्टॉल... BSF के DG ने बताया सीमा सुरक्षा का प्लान

पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती सीमा पर घुसपैठ, तस्करी के साथ हाल के दिनों में ड्रोन भी बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं. इन सरहदों की सुरक्षा का जिम्मा सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के पास है. बीएसएफ के डीजी ने सीमा सुरक्षा का प्लान बताया है. उन्होंने कहा है कि इस साल बॉर्डर पर 5500 कैमरा लगाए जाएंगे. सीमा पर एंटी ड्रोन तकनीक भी इंस्टॉल की गई है.

Advertisement
BSF के DG पंकज कुमार सिंह (फाइल फोटोः पीटीआई) BSF के DG पंकज कुमार सिंह (फाइल फोटोः पीटीआई)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से ड्रग्स तस्करी की घटनाएं बढ़ी हैं. सरहद पार से ड्रग्स के साथ ही नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी भी की जा रही है. बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की घटनाएं सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए भी सिरदर्द बन गई हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती 6300 किलोमीटर से अधिक लंबी सरहद की निगरानी की जिम्मेदारी बीएसएफ संभालती है.

Advertisement

तस्करी की घटनाएं रोकने और अन्य पहलुओं को लेकर बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने खुलकर अपनी बात रखी है. बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि याबा टैबलेट और फेंसीड्रिल बंग्लादेश से लगती सीमा से जब्त की जाती रही हैं. उन्होंने इससे निपटने के लिए बीएसएफ की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की.

पंकज कुमार सिंह ने कहा कि बीएसएफ की ओर से सरहदों पर लो कास्ट तकनीक इंस्टॉल की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीमा पर ड्रोन का सामंजस्यपूर्ण समायोजन अन्य तकनीक के साथ किया जा रहा है. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय सीमा क्षेत्र की और बेहतर तरीके से निगरानी के लिए इस साल 5500 नए कैमरा लगाए जा रहे हैं.

सरहद पर एंटी ड्रोन सिस्टम 

सीमा पार से ड्रोन आने की घटनाएं भी पाकिस्तान सीमा पर बढ़ी हैं. ड्रोन का इस्तेमाल सीमा पार से हथियारों की तस्करी के लिए भी किया जा रहा है. बीएसएफ के डीजी ने इसे लेकर एक सवाल पर कहा कि सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम इंस्टॉल किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ड्रोन के खतरे को देखते हुए सीमा पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. बीएसएफ के डीजी ने ये भी बताया कि सीमा पर सुरक्षा में राज्यों की पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ड्रोन अक्सर 3 से 4 बजे के बीच पाकिस्तान की ओर से आते हैं. डीजी बीएसएफ ने ये भी बताया कि पिछले साल केवल एक ड्रोन को मार गिराया जा सका था, इस साल 16 ड्रोन मार गिराए गए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ड्रोन मार गिराने वाले सुरक्षाकर्मियों को इनाम दिया जाएगा. बीएसएफ के डीजी ने कहा कि ड्रोन की चिप सबसे महत्वपूर्ण होती है. हम मार गिराए जा चुके हर ड्रोन की तफ्तीश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बरामद किए गए ड्रोन से हमने एक केस में पंजाब पुलिस को क्लू दिया है. इस केस में एनडीपीएस एक्ट के तहत छह लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. बीएसएफ के डीजी ने कहा कि चिप के जरिए हमें ये जानकारियां मिल जा रही हैं कि ये कहां से उड़ा और किधर गया. ऐसी जानकारियां हमें मिल रही है.

बांग्लादेश सीमा पर आवाजाही बड़ी चुनौती

बीएसएफ के डीजी ने बांग्लादेश सीमा पर चुनौतियों को लेकर कहा कि यहां अवैध तरीके से आवाजाही बड़ी चुनौती है. हर रोज 10 हजार वीजा जारी होते हैं. उन्होंने कहा कि ये आबादी वाला इलाका है इसलिए नॉन लीथल वेपन का ही इस्तेमाल बीएसएफ की ओर से किया जा रहा है. बीएसएफ के डीजी ने कहा कि सीमा पर हमारे 18 फ्लोटिंग बॉर्डर आउटपोस्ट हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास अपना एयरविंग है जो अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहा है.

Advertisement

सीमा पर कर रहे कड़ी निगरानी

बीएसएफ के डीजी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि जहां तक आतंकी दिखता है, हम ऑपरेशन चलाते हैं. आतंकी चोरी छिपे घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि ये कहना संभव नहीं है कि कहीं से एक भी व्यक्ति नहीं घुसा. बीएसएफ के डीजी ने कहा कि पंजाब में जब धुंध का समय होता है, तब घुसपैठ की कोशिश होती है. हम 24 घंटे सरहद पर कड़ी निगरानी करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement