पहलगाम आतंकी का हमला का जवाब देने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को उसी के भाषा में सबक सिखाया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किया और नए विवाद को खड़ा किया.
तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर बड़ा हमला करते हुए सवाल उठाया है कि उन्होंने क्यों नहीं पाकिस्तान के समर्थन में बोलने वालों की निंदा क्यों नहीं कर रहे हैं. सीएम स्टालिन ऐसे लोगों के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल रहे हैं, बिल्कुल चुप हैं. यहां तक की कांग्रेस के भी मुख्यमंत्रियों ने भी पाकिस्तान के नाश की बात की, लेकिन यहां के मुख्यमंत्री चुप हैं.
क्या बोले नैनार नागेन्द्रन?
ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में आयोजित एक रैली के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान नैनार नागेंद्रन ने कहा कि ये शर्मनाक बाद है कि हमारे देश के कुछ लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पक्ष में बातें कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि आम पाकिस्तानी नागरिक पर असर होगा. तो कोई पहलगाम हमले को भारतीय इंटेलिजेंस विभाग की नाकामी बता रहा है. कुछ लोग तो मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देते हुए एयरस्ट्राइक को गलत बता रहे हैं.
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए बस अभी ऑपरेशन सिंदूर को रोका है. अगर पाक फिर से आतंक फैलाने की कोशिश करेगा तो उसका विनाश तय है.
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में ED का एक्शन, TASMAC मामले में नए सिरे से ली तलाशी, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
देशभक्ति नहीं है तो पाकिस्तान चले जाओ
नैनार नागेन्द्रन ने कहा कि कुछ नेता मुझे कहते हैं कि आपके मन में जो आता है वो बोल देते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि मैं आपको कहने वाला कौन हूं? देशभक्त बनिए, अगर नहीं बन सकते हैं तो पाकिस्तान चले जाएं.
प्रमोद माधव