'PAK समर्थकों पर CM स्टालिन क्यों चुप?', BJP के नए तमिलनाडु प्रमुख नैनार नागेंद्रन का तीखा हमला

पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक एयरस्ट्राइक कर करारा जवाब दिया. तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर समर्थन करने वालों की निंदा न करने का आरोप लगाया और देशभक्ति के खिलाफ बोलने वालों को कड़ी चेतावनी दी.

Advertisement
BJP नेता नागेन्द्रन ने मुख्यमंत्री स्टालिन पर तीखा हमला बोला (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम) BJP नेता नागेन्द्रन ने मुख्यमंत्री स्टालिन पर तीखा हमला बोला (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई ,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

पहलगाम आतंकी का हमला का जवाब देने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को उसी के भाषा में सबक सिखाया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किया और नए विवाद को खड़ा किया.

तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर बड़ा हमला करते हुए सवाल उठाया है कि उन्होंने क्यों नहीं पाकिस्तान के समर्थन में बोलने वालों की निंदा क्यों नहीं कर रहे हैं. सीएम स्टालिन ऐसे लोगों के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल रहे हैं, बिल्कुल चुप हैं. यहां तक की कांग्रेस के भी मुख्यमंत्रियों ने भी पाकिस्तान के नाश की बात की, लेकिन यहां के मुख्यमंत्री चुप हैं.

Advertisement

क्या बोले नैनार नागेन्द्रन?

ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में आयोजित एक रैली के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान नैनार नागेंद्रन ने कहा कि ये शर्मनाक बाद है कि हमारे देश के कुछ लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पक्ष में बातें कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि आम पाकिस्तानी नागरिक पर असर होगा. तो कोई पहलगाम हमले को भारतीय इंटेलिजेंस विभाग की नाकामी बता रहा है. कुछ लोग तो मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देते हुए एयरस्ट्राइक को गलत बता रहे हैं.

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए बस अभी ऑपरेशन सिंदूर को रोका है. अगर पाक फिर से आतंक फैलाने की कोशिश करेगा तो उसका विनाश तय है. 

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में ED का एक्शन, TASMAC मामले में नए सिरे से ली तलाशी, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

Advertisement

देशभक्ति नहीं है तो पाकिस्तान चले जाओ

नैनार नागेन्द्रन ने कहा कि कुछ नेता मुझे कहते हैं कि आपके मन में जो आता है वो बोल देते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि मैं आपको कहने वाला कौन हूं? देशभक्त बनिए, अगर नहीं बन सकते हैं तो पाकिस्तान चले जाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement