दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार की राजनीतिक संकट पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए में नहीं जाना चाहिए. यह जनतंत्र के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने उम्मीद जताई की नीतीश के जाने से भी एनडीए का बड़ा नुकसान होगा. बिहार में इंडिया गठबंधन की जीत होगी. इस बीच कल मंगलवार को पंजाब में नगर निगम का चुनाव है, जहां से सीएम ने उम्मीद जताई की गठबंधन की पहली जीत की खबर आएगी.
मुख्यमंत्री केजरीवाल सोलर पॉलिसी की लॉन्चिंग के दौरान बिहार की राजनीति पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दिया था. दिल्ली सरकार ने नई सोलर पॉलिसी 2024 जारी की है. इससे पहले 2016 में पॉलिसी जारी हुई थी. इस पॉलिसी से दिल्ली में सोलर पॉवर की बुनियाद रखी गई. इसके तहत दिल्ली में रूफ टॉप पर 250 मेगावाट के पैनल लगवाए गए. मुख्यमंत्री ने बताया कि 2024 की सोलर पॉलिसी में जो लोग अपने घर के ऊपर सोलर पैनल लगाएंगे उनका बिल जीरो हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में नए डिप्टी सीएम बने BJP के Samrat Chaudhary, बताया कब और कहां खोलेंगे अपनी पगड़ी
'लोग कर सकेंगे 700-900 रुपए की इनकम'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कितनी भी यूनिट बिजली खर्च करने पर भी बिल जीरो ही आएगी. साथ ही ऐसे लोगों की हर महीने 700 से 900 रुपए इनकम जनरेशन भी चालू होगी. इससे सोलर पॉवर की इन्वेस्टमेंट 4 साल में वापिस मिल जाएगी. 2027 तक घर की छतों में सोलर पॉवर लगाने का टारगेट 4500 मेगावाट तक ले जाने का है. हर महीने जनरेशन इंसेंटिव बैंक एकाउंट में भेजा जाएगा.
'सोलर पैनल पर दिल्ली सरकार देगी सब्सिडी'
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के अलावा भी दिल्ली सरकार सब्सिडी देगी. कॉमर्शियल और इंडस्ट्री के लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे. कम्युनिटी सोलर के तहत थर्ड पार्टी की जगह पर सोलर लगा सकते हैं. एक सोलर पोर्टल बनाया जाएगा. ती साल के अंदर सभी सरकारी बिल्डिंग में सोलर पॉवर लगाने का टारगेट हैं. सोलर पैनल के लिए सेटेलाइट मैपिंग भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: गेंद BJP के पाले में थी, फिर भी बिहार में नीतीश कुमार को सीएम बनाने की क्या मजबूरी थी?
'बिजली के इस्तेमाल पर दिल्ली में मिलेगा पैसा'
सीएम केजरीवाल ने बताया कि अगले 8 से 10 दिन में इस सोलर पॉलिसी का नोटिफिकेशन हो जाएगा और एक महीने में लोग अप्लाई कर सकेंगे. सोलर पैनल लगवाने के दौरान 10 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी. अब बिजली इस्तेमाल करने पर दिल्ली में पैसा मिलेगा. मुख्यमंत्री इन दिनों इंडिया गठबंधन के लिए वोट भी मांग रहे हैं. बीते दिन वह हरियाणा में थे, जहां उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव गठबंधन में ही लड़ेगी.
पंकज जैन