बिहार में नए डिप्टी सीएम बने BJP के Samrat Chaudhary, बताया कब और कहां खोलेंगे अपनी पगड़ी

बिहार के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने 'पगड़ी वाली कसम' को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनकी प्रतिक्रिया उस वक्त आई है, जब विपक्ष उनके संकल्प को लेकर लगातार हमलावर है और तंज कस रहा है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि अयोध्या में पगड़ी खोलेंगे. भगवान श्रीराम के चरणों में सिर मुड़वाएंगे. 

Advertisement
डिप्टी सीएम Samrat Chaudhary अयोध्या में खोलेंगे पगड़ी. (फाइल फोटो) डिप्टी सीएम Samrat Chaudhary अयोध्या में खोलेंगे पगड़ी. (फाइल फोटो)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

लालू यादव की पार्टी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एनडीए के साथ मिलकर एक बार फिर बिहार में सरकार बनाई है. बीते दिन उन्होंने सीएम पद की शपथ ली. साथ ही बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. अब सम्राट चौधरी 'पगड़ी वाली कसम' को लेकर सुर्खियों में हैं. विपक्ष उन पर हमलावर है और लगातार तंज कस रहा है. 

Advertisement

'पगड़ी वाली कसम' के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा, बीजेपी मेरी दूसरी मां है. जब मेरी मां चली गई तो मैंने पगड़ी बांधी थी. आज अगर दूसरी मां के सम्मान के लिए मुझे अयोध्या जाकर सिर मुड़वाना पड़े तो मुझे मंजूर है. अयोध्या में पगड़ी खोलेंगे. भगवान श्रीराम के चरणों में सिर मुड़वाएंगे. 

ये भी पढ़ें- 'Samrat Chaudhary ने पगड़ी इसलिए नहीं खोली है...', RJD नेता अब्दुल बारी का तंज
 

सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले 48 घंटे में सभी ने बिहार की राजनीतिक स्थिति को देखा. जेडीयू की तरफ से प्रस्ताव आया तो हमने साथ दिया. जेडीयू को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. बीजेपी ने 1997 में समता पार्टी के साथ गठबंधन किया था. 2005 में हमने बिहार से जंगलराज खत्म किया.

'ये सेवा का अवसर, मेवा खाना हमारा मकसद नहीं'

Advertisement

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास के लिए काम करेगी. बिहार में बड़ा परिवर्तन हुआ है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पर बिहार के हर कार्यकर्ता को भरोसा है. आरजेडी ने जंगलराज को गुंडाराज में बदलने की मंशा रखी थी. जनादेश बिहार की शांति के लिए था. हमको सुशासन स्थापित करना है. ये सेवा का अवसर है, मेवा खाना हमारा मकसद नहीं.

'लगता है कि उन्होंने पगड़ी इसलिए नहीं खोली'

बताते चलें कि बीते दिन आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) ने चौधरी पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि सम्राट ने प्रतिज्ञा ली थी कि वो जब तक नीतीश कुमार को सत्ता से हटाएंगे नहीं, पगड़ी नहीं खोलेंगे. लगता है कि उन्होंने अभी पगड़ी इसलिए नहीं खोली है क्योंकि उनका संकल्प जारी है. 

इतना ही नहीं उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी तंज कसा था. उन्होंने कहा कि राजद अपनी जिस नीति और सिद्धांत पर चलती रही है, उसको लेकर ही आगे बढ़ेंगे. नीतीश कुमार के बारे में लोग कैसी-कैसी प्रतिक्रिया कर रहे हैं, वो सुनने लायक है. अब तो नीतीश कुमार ऐतिहासिक पुरुष हो गए हैं. वो अमर हो गए हैं. नौ बार मुख्यमंत्री हो गए. गिनीज बुक में नाम आ रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement