CM नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट गिरा, ठेकेदार ने कराई बिहार की बदनामी: शाहनवाज हुसैन

Bihar News: भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने वाले फोरलेन पुल की लागत तक़रीबन 1710 करोड़ की है. इस पुल के बन जाने से खगड़िया सीधे भागलपुर से जुड़ जाता और रास्ता बेहद सुलभ हो जाता.

Advertisement
Bihar में फोर लेन महासेतु का सुपर स्ट्रक्चर गिरा. Bihar में फोर लेन महासेतु का सुपर स्ट्रक्चर गिरा.

aajtak.in

  • भागलपुर/दरभंगा,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • 1710 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर बन रहा पुल
  • आंधी से भरभरा कर गिरा पुल का स्ट्रक्चर

Bridge Collapsed in Bihar: बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहे पुल का बड़ा हिस्सा गिरने से हंगामा मच गया है. इसको लेकर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ठेकेदार के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है. दरभंगा पहुंचे कैबिनेट मंत्री हुसैन ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रॉजेक्ट था. ऐसे में पुल का गिरना बेहद दुखद है. ऐसे ही ठेकेदारों के कारण बिहार की देश-दुनिया में बदनामी भी होती है.

Advertisement

उद्योग मंत्री शाहनवाज ने निर्माणाधीन पुल गिरने पर न सिर्फ चिंता जताई बल्कि पूरी जांच कराने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ठेकेदार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

बता दें कि प्रदेश के खगड़िया में शुक्रवार देर रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ. खगड़ियां के परबत्ता प्रखण्ड स्थित अगुवानी और भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहे फोर लेन महासेतु का सुपर स्ट्रक्चर कई जगह ध्वस्त हो गया. तेज आंधी में महासेतु के बीच बने कई सुपर स्ट्रक्चर टूट कर नीचे गिर गए. 

दरअसल, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम महासेतु का निर्माण करा रही है. यह महासेतु बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी इस प्रोजक्ट का निर्माण कर रही रही है. 1710 करोड़ की लागत से बनने वाली इस पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 23 फरवरी 2014 में किया था. करीब 3.160 किमी लंबा यह फोर महासेतु है. 

Advertisement

खगड़िया डीएम डॉ. आलोक रजंन घोष ने कहा कि अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बन रहे फोर लेन महासेतु का सुपरा स्ट्रक्चर ध्वस्त हुआ है. मामले की जांच की जाएगी कि आखिर किन कारणों से ध्वस्त हुआ है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement