जेपी नड्डा और नितिन नबीन के साथ आज सभी बीजेपी सांसदों की मीटिंग, पटना पहुंचे कार्यकारी अध्यक्ष

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन सभी सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक करेंगे. पटना पहुंचने पर नितिन नबीन का भव्य स्वागत और रोड शो हुआ.

Advertisement
बिहार की राजधानी पटना पहुंचे नितिन नबीन (Photo:X/ @NitinNabin) बिहार की राजधानी पटना पहुंचे नितिन नबीन (Photo:X/ @NitinNabin)

हिमांशु मिश्रा / शशि भूषण कुमार

  • नई दिल्ली/पटना,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के साथ सभी सांसदों की मीटिंग होगी. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जाएगी, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी बीजेपी सांसद शामिल होंगे. इस बैठक में पार्टी के आगामी लक्ष्यों और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. 

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज दिल्ली से पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया है. 

Advertisement

नितिन नबीन के स्वागत के लिए जा रहे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और पार्टी नेता ऋतुराज सिन्हा रास्ते में ट्रैफिक जाम में फंस गए. वे अपनी गाड़ी जाम में फंसी देख दोनों नेता वाहन से बाहर निकल आए और पैदल ही नितिन नबीन के काफिले की तरफ दौड़ पड़े. 

नितिन नबीन के लिए रोड शो...

नितिन नबीन के लिए पटना एयरपोर्ट से मिलर स्कूल ग्राउंड तक एक भव्य रोड शो आयोजित किया गया. इसके बाद रात 9 बजे नितिन नबीन और जेपी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे.

यह भी पढ़ें: PM मोदी से मिले बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, प्रधानमंत्री ने कहा- नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई

जब जाम की वजह से पैदल भागे डिप्टी सीएम

नितिन नबीन के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट जाने के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और बीजेपी नेता ऋतुराज सिन्हा रास्ते में भारी ट्रैफिक जाम की चपेट में आ गए. समय पर एयरपोर्ट पहुंचने और नितिन नबीन का अभिनंदन करने के लिए दोनों नेताओं ने गाड़ी छोड़ दी. वे सड़क पर पैदल ही नितिन नबीन के काफिले की तरफ दौड़ने लगे, जिससे वे समय पर वहां पहुंच सकें. कार्यकर्ताओं में अपने नए कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर जबरदस्त उत्साह और जोश देखा जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट से नितिन नबीन का इस्तीफा, BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने संगठन की कमान संभाली

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement