भोपाल में सीएम हाउस की सुरक्षा में चूक, अंदर घुसने की कोशिश करते 6 लड़के पकड़े

इस वक्त मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल बना हुआ है. राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक बुधवार को चल रही थी. इसी बीच सीएम हाउस की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई. यहं 6 लड़के दो बाइक लेकर सीएम हाउस के अंदर घुसने की कोशिश करते पकड़े गए.

Advertisement
भोपाल में सीएम हाउस की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है भोपाल में सीएम हाउस की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:59 AM IST

भोपाल में बुधवार को सीएम हाउस की सुरक्षा में चूक दर्ज की गई. सीएम हाउस में कैबिनेट बैठक चल रही थी. इसी दौरान 2 बाइक पर सवार 6 लड़के सीएम हाउस में घुसने की कोशिश करते पकड़े गए. पुलिस के मुताबिक, सभी नाबालिग थे. सामने आया है कि लड़के पुलिस चेकिंग देख कर सीएम हाउस की तरफ बचने के लिए घुसे थे. इस दौरान अंदर कैबिनेट मीटिंग चल रही थी. पुलिस ने पूछताछ कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की कार्रवाई की है. 

Advertisement

दो बाइक पर सवार थे लड़के
बता दें कि इस वक्त मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल बना हुआ है. राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक बुधवार को चल रही थी. जिसको लेकर सीएम हाउस पर मंत्रियों का जमावड़ा लग रहा था और काफिले दर काफिले वाहन जुटे हुए थे. इसी बीच सीएम हाउस की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई. यहं 6 लड़के दो बाइक लेकर सीएम हाउस के अंदर घुसने की कोशिश करते पकड़े गए. पुलिस ने गेट पर ही सभी छह लड़कों को अपनी हिरासत में ले लिया. 

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की कार्रवाई
पुलिस ने उन सभी से पूछताछ कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की कार्रवाई की है. सभी किशोरवय लड़के नाबालिग थे इसलिए उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस का तर्क है कि कैबिनेट की बैठक को वजह से सीएम हाउस का बैरियर वाला गेट खुला था. बैरियर वाला गेट खुले रहने  की वजह से आसानी से सभी नाबालिग लड़के अंदर घुस गए, लेकिन, आगे बेरिकेडिंग वाला गेट होने की वजह से पकड़े गए.

Advertisement

नाबालिगों के अभिभावकों को भी पुलिस ने बुलाया
इस मामले में श्यामला हिल्स पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है. नाबालिगों के अभिभावकों को भी थाने बुलाया गया. हालांकि मामले में कुछ भी अप्रिय निकलकर सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी इस तरह चुनावी माहौल में सीएम आवास में घुसने को चूक के तौर पर देखा जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement