भारत के संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी 134वीं जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद भवन में पुष्पांजलि अर्पित की. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी संसद परिसर में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 'देश के करोड़ों गरीबों, शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन् व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा उनके अनुयायियों से इनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमानी मूवमेन्ट के मिशनरी कारवां को मंजिल तक पहुंचाने की अपील. उन्होंने आगे कहा कि 'बाबा साहेब का मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा', यह केवल एक नारा नहीं बल्कि वह दृढ़ संकल्प व मिशन है, जिसको लेकर पार्टी बनी और यूपी में चार बार बनी सरकार के दौरान इसको जमीनी हकीकत में काफी हद तक उतारा गया. वर्तमान लोकसभा चुनाव भी इसी लक्ष्य को लेकर पूरे तन, मन, धन से लड़ना है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सामाजिक समरसता एवं समानता का मूलमंत्र देने वाले विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र 'भारत' के संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पर उन्हें शत-शत नमन.
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता, आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं शोषितों वंचितों व महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक, विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन एवं सभी देशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएं.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक समता के अमर नेता 'भारत रत्न' डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूं. भारतीय संविधान निर्माण में बाबा साहब की भूमिका अविस्मरणीय है, राष्ट्र की एकता व अखंडता को उन्होंने सदैव सर्वोपरि रखा. उन्होंने आगे कहा कि सुख- सुविधाओं के जीवन का परित्याग कर गरीबों, वंचितों, पीड़ितों के उत्थान के लिए उन्होंने जो संघर्ष किए उससे प्रेरणा प्राप्त कर हम 'राष्ट्र प्रथम' व 'अंत्योदय' का संकल्प लेकर बाबा साहब के सपनों को साकार करने की दिशा में अग्रसर हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि संविधान निर्माता, बाबासाहेब डॉ अंबेडकर स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक सिद्धांतों के आजीवन समर्थक रहे. उनकी 134 वीं जयंती पर हम सामाजिक परिवर्तन और सामाजिक न्याय के उनके विचारों के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता पुनः दोहराते हैं. उन्होंने आगे लिखा कि हमें सामूहिक रूप से राष्ट्र के लिए उनके बेहतरीन योगदान - भारत के संविधान को संरक्षित और सुरक्षित रखने का संकल्प लेते हैं.
aajtak.in