केरल में 'भारत माता' के चित्र पर मचा बवाल, विरोध में प्रदर्शन, सियासी दलों में जुबानी जंग तेज

केरल में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा भारत माता की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने को लेकर बवाल हो गया है. राज्य सरकार और राजभवन के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है. सत्तारूढ़ माकपा सरकार के आधिकारिक मुखपत्र ने एक लेख में राजभवन को कड़ा संदेश देते हुए लिखा है कि राजभवन आरएसएस की शाखा नहीं है.

Advertisement
केरल में भारत माता विवाद पर गरमाई सियासत (फोटो क्रेडिट - एक्स/KeralaGovernor) केरल में भारत माता विवाद पर गरमाई सियासत (फोटो क्रेडिट - एक्स/KeralaGovernor)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

Kerala Bharat Mata Row: केरल में भारत माता के चित्र को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पुष्पांजलि अर्पित किया तो प्रदेश में राजभवन और केरल सरकार के बीच विवाद खड़ा हो गया. शनिवार को प्रदेश के कई जगहों पर प्रदर्शन तब शुरू हो गया जब सत्तारूढ़ माकपा सरकार के आधिकारिक मुखपत्र देशाभिमानी ने राजभवन के ख़िलाफ एक कड़ा एडिटोरियल (संपादकीय) लेख प्रकाशित किया. 

Advertisement

केरल में मार्क्सवादी पार्टी के नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ)  सरकार और राजभवन के बीच तकरार तब हुआ जब राजभवन में आधिकारिक कार्यकर्मों के दौरान 'भारत माता की तस्वीर' प्रदर्शित की गई. 

मुखपत्र देशाभिमानी ने अपने एडिटोरियल लेख में कड़े शब्दों में लिखा कि राजभवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा नहीं है. 

राजभवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर योग दिवस के मौके पर एक तस्वीर साझा की. जिसमें राज्यपाल समारोह के दौरान भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं. 

केरल यूनिवर्सिटी के अंदर आने वाली संस्कृत कॉलेज के सामने एक बैनर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) द्वारा लगाया गया. जिसपर लिखा गया, ‘हम फिर आपसे कहना चाहते हैं, राज्यपाल महादोय… राजभवन आरएसएस की पैतृक संपत्ति नहीं है’.

मुखपत्र देशाभिमानी ने लेख में आरोप लगाया कि राज्यपाल संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं और राजभवन को आरएसएस का विचारधारा का केंद्र बना रहे हैं. 

Advertisement

BJP ने किया पलटवार

कोझिकोड में प्रदर्शन के दौरान एसएफआई और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं. बीजेपी के युवा शाखा मोर्चा ने शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी को काले झंडे दिखाए. शिवनकुट्टी ने हाल में ही राजभवन में भारत माता की तस्वीर लगाने को लेकर एक कार्यक्रम का बहिष्कार किया था. 

पुलिस ने एक्शन लेते हुए बीजेपी के एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया. लेकिन, एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने हिरासत में लिए गए बीजेपी के कार्यकर्ता से बदतमीजी की और उसे धक्का देकर मारा.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन का फाइटर जेट 6 दिन से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फंसा, केरल में हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

ये पूरा घटनाक्रम उत्तरी जिले के थाली इलाके में हुई. जिसके बाद एसएफआई के कार्यकर्ताओं और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गई. 

बाद में राइट-विंग विचारधारा के कार्यकर्ताओं ने शिवनकुट्टी के ख़िलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके पुतले को फूंका. 

इस बीच, वामपंथी सरकार के खिलाफ बीजेपी ने प्रदेश भर के कई जिलों में राजभवन में रखे गए भारत माता के चित्र के समान ‘भारत माता’ की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. 

राजधानी तिरुवनंतपुरम में सचिवालय के सामने भारत माता की तस्वीर रखी गई. वहीं, पलक्कड़ में स्थित कोटा मैदान में विरोध प्रदर्शन किया गया. 

Advertisement

मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता एन शिवराजन ने मांग की भगवे झंडे को देश का राष्ट्रीय ध्वज बना देना चाहिए. 

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने राजभवन में भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने को सही ठहराया है. वहीं, शिवनकुट्टी ने इस प्रथा को लेकर राज्यपाल आर्लेकर की आलोचना जारी रखी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement