Bharat Bandh: लंबा ट्रैफिक जाम, सड़कों पर रेंगती गाड़ियां... दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम में पब्लिक का हाल बेहाल, Photos

Bharat Bandh Delhi-NCR Traffic Jam: अग्निपथ स्कीम के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. प्रदर्शन कर रहे संगठनों ने दिल्ली कूच की बात कही थी, इस वजह से दिल्ली के बॉर्डर्स पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. फिलहाल दिल्ली की सीमाओं पर भयंकर जाम लगा है.

Advertisement
नोएडा में लगा लंबा जाम नोएडा में लगा लंबा जाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया गया था
  • विभिन्न संगठनों ने दिल्ली कूच की बात कही थी
  • दिल्ली से सटी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ी

Delhi-NCR Traffic Jam: अग्निपथ स्कीम के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया था, जिसका असर दिखने लगा है. दिल्ली से सटी अलग-अलग सीमाओं पर किलोमीटर लंबा जाम लगा दिख रहा है. नोएडा, गुरुग्राम के दिल्ली से सटे बॉर्डर से जाम की भयंकर तस्वीर सामने आ रही हैं.

बता दें कि अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे विभिन्न छात्रों के साथ-साथ विपक्षी दलों ने भी आज भारत बंद का ऐलान किया था. इसमें मुख्य फोकस दिल्ली पर था.

Advertisement
गुरुग्राम-दिल्ली (राजोकरी बोर्डर)

विभिन्न संगठनों ने दिल्ली कूच की बात कही थी. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई. सुबह से ही दिल्ली की तरफ जा रहे लोगों की कड़ी जांच शुरू हो गई. बैरिकेडिंग की वजह से कई जगहों पर गाड़ियां रेंगती दिखीं, जिसकी वजह से लंबे-लंबे जाम लग गए.

गुरुग्राम से दिल्ली आ रहे लोग फंसे

गुरुग्राम में सुबह-सुबह ऑफिस के टाइम पर लंबा जाम लग गया. अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा देशभर में 'भारत बंद' के आह्वान के बीच दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया. यह जाम सिर्फ दिल्ली में जाने वाले रास्ते पर रहा. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर सख्ती की हुई है.

महामाया फ्लाईओवर पर जाम

नोएडा में रेंगती दिखीं गाड़ियां

जाम की दिक्कत दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी देखने को मिली. यहां चिल्ला बॉर्डर नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया. इसपर नोएडा के ADCP रणविजय सिंह ने कहा कि भारत बंद के काफी इनपुट हमारे पास है, उसके हिसाब से हमने अपनी सभी व्यवस्थाएं कर रखीं हैं. हम सभी बॉर्डर पर तैनात है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - अग्निपथ स्कीम: 'BJP ऑफिस के चौकीदार नहीं बनेंगे युवा', रॉबर्ट वाड्रा की खरी-खरी

वह बोले कि हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी प्रदर्शनकारी जो दिल्ली में क़ानून व्यवस्था को प्रभावित करता है, वह इस सीमा से अंदर न आ पाए.

बाकी राज्यों में भी सुरक्षा कड़ी

भारत बंद के ऐलान की वजह से बाकी राज्यों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बिहार के पटना में डाक बंगला चौराहा पर सुरक्षाबल तैनात हैं. वहीं पंजाब के अमृतसर में SHO अमोलकदीप ने बताया कि 'भारत बंद' आह्वान को मद्देनजर रखते हुए अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी की गई है. RPF, GRP और रेलवे इंटेलिजेंस के साथ समन्वय बनाकर प्लान बनाया गया है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ ना कर पाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement