अजगर के अंडों से निकले नन्हे बच्चे, लोगों ने हाथों में पकड़ एक-एक करके गिने, Video

रेस्क्यू के दौरान अजगर के साथ 21 अंडे भी मिले थे, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर संरक्षित किया गया था. अब इन अंडों से अजगर के बच्चे निकल आए हैं.

Advertisement
अंडों से निकले अजगर के नन्हे बच्चे. अंडों से निकले अजगर के नन्हे बच्चे.

नरेश शर्मा

  • रायगढ़ ,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के नंसिया गांव में रायगढ़ एनिमल सेवा समिति ने 27 जून को एक 12 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू किया था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची टीम को रेस्क्यू के दौरान अजगर के साथ 21 अंडे भी मिले थे, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर संरक्षित किया गया था. अब इन अंडों से नन्हें अजगर के बच्चे निकल आए हैं, जिससे वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

Advertisement

रायगढ़ एनिमल सेवा समिति के धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि अजगर के अंडों की विशेष निगरानी में देखरेख की गई थी और बीते दिन सभी अंडों से स्वस्थ अजगर के बच्चे बाहर आए.

उन्होंने इसे प्राकृतिक चक्र का एक सुंदर उदाहरण बताया, जिसे बहुत कम लोग प्रत्यक्ष रूप से देख पाते हैं.अजगर एक संरक्षित प्रजाति है और इसका पारिस्थितिक तंत्र में महत्वपूर्ण योगदान है. 

समिति ने जानकारी दी कि इन नन्हें अजगरों को जल्द ही सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया गया है, ताकि वे अपने प्राकृतिक परिवेश में विकसित हो सकें.

ग्रामीणों ने एनिमल सेवा समिति की तत्परता और कार्यशैली की सराहना की है. यह रेस्क्यू अभियान न केवल एक सांप को बचाने की कहानी है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रतीक भी बन गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement