मुस्लिमों समेत इन 6 धर्मों के लोगों को माइनॉरिटी सर्टिफिकेट जारी करेगी असम सरकार, जानिए क्या है इस फैसले का मतलब

Assam Minority Certificate: असम की हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी को माइनॉरिटी सर्टिफिकेट जारी करेगी. असम पहला राज्य है, जहां अल्पसंख्यकों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

Advertisement
अल्पसंख्यकों को योजनाओं का लाभ मिल सके, इसलिए उन्हें माइनॉरिटी सर्टिफिकेट दिया जाएगा. (फाइल फोटो-PTI) अल्पसंख्यकों को योजनाओं का लाभ मिल सके, इसलिए उन्हें माइनॉरिटी सर्टिफिकेट दिया जाएगा. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • धार्मिक अल्पसंख्यकों को माइनॉरिटी कार्ड मिलेगा
  • असम सरकार का तर्क, योजनाओं का फायदा होगा
  • असम में 34% मुस्लिम, 4% ईसाई आबादी है

Assam Minority Certificate: असम में अल्पसंख्यकों को माइनॉरिटी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. असम सरकार में मंत्री केशब महंता ने इस बात की जानकारी दी. रविवार को मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कैबिनेट मीटिंग की थी. इसी मीटिंग में अल्पसंख्यकों को माइनॉरिटी सर्टिफिकेट जारी करने का फैसला लिया गया.

मीटिंग के बाद केशब महंता ने बताया कि मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी धर्म के लोगों को माइनॉरिटी सर्टिफिकेट दिया जाएगा. 

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि ये पहली बार है जब अल्पसंख्यकों को इस तरह के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. इससे पहले किसी राज्य में ऐसे सर्टिफिकेट जारी नहीं किए गए हैं. हालांकि, उन्होंने बताया कि इसकी रूपरेखा पर अभी काम चल रहा है.

लेकिन क्यों?

ऐसे में सवाल ये उठता है कि असम में अल्पसंख्यकों को ये सर्टिफिकेट क्यों दिए जाएंगे? इसका जवाब भी केशब महंता ने दिया है. उन्होंने बताया कि इससे अल्पसंख्यकों की पहचान करने में मदद मिलेगी. 

उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यकों के लिए कई सारी योजनाएं हैं, उनके लिए अलग से विभाग है, लेकिन अल्पसंख्यक कौन हैं? इसकी पहचान नहीं है. इसलिए उनकी पहचान करना जरूरी है ताकि योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जा सके.

ये भी पढ़ें-- Explainer: कश्मीर-पंजाब और पूर्वोत्तर के इन राज्यों में अब हिंदुओं को मिल सकता है अल्पसंख्यक का दर्जा, जानिए कहां कितनी है आबादी

Advertisement

ये 6 धर्म ही अल्पसंख्यक क्यों?

- अल्पसंख्यक कौन होगा? इसका फैसला केंद्र सरकार करती है. अल्पसंख्यक वो समुदाय होता है, जिसे केंद्र सरकार अधिसूचित करती है. 

- केंद्र सरकार ने 1993 में मुस्लिम, ईसाई, सिख, पारसी और बौद्ध को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया था. 2014 में जैन धर्म को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया गया. अभी इन 6 धर्मों के लोगों को ही अल्पसंख्यकों का दर्जा दिया गया है.

- भारत में अल्पसंख्यक की कोई परिभाषा नहीं है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में अपने हलफनामे में केंद्र ने बताया था कि किसी राज्य में अगर किसी धर्म या भाषा के आधार पर लोगों की आबादी 50% से कम है, तो उसे अल्पसंख्यक माना जाएगा. 

- भारत के संविधान में अनुच्छेद 29 और अनुच्छेद 30 में उन लोगों के लिए कुछ खास प्रावधान किए गए हैं जो भाषा और धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक की श्रेणी में आते हैं.

असम में कितनी आबादी है इन धर्मों की?

2011 की जनगणना के मुताबिक, असम में सबसे ज्यादा 61.47% आबादी हिंदुओं की है. उनके बाद 34.22% मुस्लिम और 3.74% ईसाई आबादी है. जबकि सिख (0.07%), बौद्ध (0.18%) और जैन (0.08%) हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement