'मैं शाहरुख खान... आपसे बात करना चाहता हूं', हिमंता बिस्वा सरमा ने बताई रात 2 बजे की कॉल की कहानी

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने रविवार को जब ये कहा कि उन्होंने रात 2 बजे अभिनेता शाहरुख खान से बात की है. तो कई लोगों ने उनसे ये सवाल पूछा कि कुछ ही घंटे पहले वे तो ये कह रहे थे कि वे शाहरुख खान को जानते ही नहीं है, फिर रात 2 बजे वे बात कैसे कर रहे थे. अब उन्होंने पूरे घटनाक्रम पर बयान दिया है.

Advertisement
अभिनेता शाहरुख खान और असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (फाइल फोटो) अभिनेता शाहरुख खान और असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बीच रात 2 बजे हुई बातचीत को लेकर लोगों की उत्सुकता अभी भी बनी हुई है. असम सीएम ने अब इस पूरी बातचीत पर फिर से सफाई दी है. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि शाहरुख खान ने पहले मैसेज भेजकर उन्हें अपना परिचय दिया और कहा कि वे उनसे बात करना चाहते हैं.

Advertisement

असम सीएम ने कहा कि जब उनके पास मैसेज आया तो वे व्यस्त थे बाद में रात 2 बजे उन्होंने शाहरुख खान से बात की. 

बता दें कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने रविवार को ट्वीट कर कहा था कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने मुझे फोन किया और हम दोनों के बीच बात हुई. असम सीएम के अनुसार इस बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने गुवाहाटी में अपनी फिल्म पठान की स्क्रीनिंग के दौरान विरोध प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई. असम सीएम ने कहा कि उन्होंने शाहरुख खान को भरोसा दिलाया कि कानून व्यवस्था कायम करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. हम इस मामले की जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई अवांछित घटना न हो.  

असम सीएम का ये बयान इसलिए सुर्खियों में आया कि क्योंकि एक दिन पहले ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था कि वे शाहरुख खान को नहीं जानते हैं. पत्रकारों की ओर से बार बार पूछे जाने के बाद भी हिमंता ने कहा था कि वे शाहरुख को नहीं जानते हैं और न ही उनकी फिल्म पठान के बारे में जानते हैं. 

Advertisement

फिल्म पठान से जुड़ा है विवाद

इससे पहले शुक्रवार को गुवाहाटी में बजरंग दल के कुछ लोगों ने एक हॉल के बाहर नारेबाजी की थी और पठान फिल्म के पोस्टर्स जलाए थे. इसी से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर सीएम हिमंता ने कहा था कि वे शाहरुख को नहीं जानते हैं. हालांकि हिमंता ने कहा था कि एक्टर शाहरुख खान ने मुझे फोन नहीं किया है, लेकिन कोई परेशानी आने पर बॉलीवुड के कई लोगों ने उन्हें कॉल किया है. हिमंता ने कहा था कि अगर शाहरुख उन्हें फोन करते हैं तो वे इस मामले को गंभीरता से देखेंगे. 

इसके बाद एक्टर शाहरुख खान ने उन्हें फोन किया था. 

शाहरुख खान के कॉल का जवाब देने पर कई लोगों ने सीएम हिमंता से पूछा था कि कुछ ही घंटे पहले वे यह कह रहे थे कि वे शाहरुख को नहीं जानते हैं तो फिर रात 2 बजे वे उनसे कैसे बात कर रहे थे. 

शाहरुख को नहीं अपने जमाने के स्टार्स को जानता हूं

इस सवाल का सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को जवाब दिया. इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान के बारे में जानकारी न होने पर भी सफाई दी. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "मैं अपने जमाने के स्टार्स को जानता हूं, मुझे शाहरुख के बारे में जानकारी नहीं है." उन्होंने कहा कि मैंने अमितभा, धर्मेंद्र और जितेंद्र की फिल्में देखी हैं, मुझे शाहरुख खान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. 2001 से मैंने 6 से 7 से ज्यादा फिल्में नहीं देखी है. 

Advertisement

शाहरुख ने मैसेज भेज कर परिचय दिया

रात 2 बजे के कॉल के बारे में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उन्होंने मुझे शाम 7.40 बजे मैसेज भेजा और अपना परिचय देकर कहा- "मैं शाहरुख खान हूं और आपसे बात करना चाहता हूं." हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उस वक्त मेरे पास समय नहीं था. कई लोग कतार में थे जो मुझसे बात करना चाहते थे. इनसे मुलाकात के बाद रात 2 बजे शाहरुख को मैसेज भेजा गया कि वो मुझे कॉल कर सकते हैं. इसके बाद उन्होंने मुझे कॉल किया और हमारे बीच बात हुई. 

इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही मेरी फिल्म रिलीज हो रही है और उन्हें उम्मीद है कि किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. मैंने उनसे उनकी फिल्म का नाम पूछा उन्होंने कहा कि फिल्म का नाम पठान है. तब मैंने उनको कहा कि 'कोई डिस्टर्ब नहीं होगा.'  

बता दें कि पठान मूवी 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. कई हिन्दू संगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. इस लिहाज से राज्य सरकार सिनेमा हॉल को सुरक्षा दे रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement