'बचपने की बातें नहीं करना...', बिलावल भुट्टो के भड़काऊ बयान पर बोले ओवैसी

बिलावल भुट्टो ने कहा था कि मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी. या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है.

Advertisement
बिलावल भुट्टो और असदुद्दीन ओवैसी बिलावल भुट्टो और असदुद्दीन ओवैसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सिंधु नदी को लेकर हाल ही में भड़काऊ बयान दिया था. पहलगाम अटैक के बाद भारत की ओर से सिंधु नदी समझौता स्थगित करने के बाद बिलावल ने चेतावनी दी थी. अब उनके इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है.

ओवैसी ने कहा कि छोड़िए ना... बचपने की बातें नहीं करना. उनके नाना साहब के साथ क्या हुआ था, उन्हें नहीं मालूम? उनकी वालिदा से क्या हुआ था, उन्हें नहीं मालूम? उनकी वालिदा को दहशतगर्दों ने मार डाला था. कम से कम उन्हें तो इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए. आप किससे क्या बात कर रहे हैं? उन्हें कोई अंदाजा भी है क्या? जब तक अमेरिका आपको यहां से वहां हमें आंखें दिखा रहे हैं आप.

Advertisement

बिलावल ने सखर में सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी. या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है.

उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए कि उनकी (भारत) आबादी अधिक है, वो ये नहीं तय कर सकते कि पानी किसका है. पाकिस्तान की अवाम बहादुर है, हम डटकर मुकाबला करेंगे, सरहदों पर हमारी फौज हर हमले का जवाब देने को तैयार है.

उन्होंने अपने बयान में सिंधु नदी को पूरे पाकिस्तान की साझी विरासत बताते हुए देश की जनता से एकजुटता की अपील करते हुए कहा था कि हमारा हर पाकिस्तानी सिंधु का पैगाम लेकर दुनिया को बताएगा कि दरिया पर डाका मंजूर नहीं. दुश्मन की नजरें हमारे पानी पर हैं, पूरे मुल्क को मिलकर इसका जवाब देना होगा.

Advertisement

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जबकि 17 घायल हुए थे. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया था, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया गया था.

पहलगाम अटैक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था. यह पहली बार है जब भारत ने इतनी बड़ी और सख्त कार्रवाई की गई. भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बड़ी जंग हो चुकी है लेकिन पहले कभी भी इस संधि को स्थगित नहीं किया गया.

कैबिनेट कमेटी की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया था कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई. यह रोक तब तक रहेगी, जब तक पाकिस्तान क्रॉस बॉर्डर टेरेरिज्म को अपना समर्थन देना बंद नहीं करता.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement