'ये कमीने कुत्ते नाम पूछकर मार रहे थे निर्दोष लोगों को...', पहलगाम हमले के आतंकियों पर भड़के औवैसी

हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले को मानवता पर हमला बताया है. आतंकियों पर भड़के ओवैसी ने कहा है कि ये कुत्ते कमीने नाम पूछकर निर्दोष लोगों को मार रहे थे.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकियों पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ये कमीने-कुत्ते निर्दोष लोगों को उनके नाम पूछकर, मजहब पूछकर मार रहे थे. हैदराबाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पहलगाम हमले को मानवता पर हमला बताया और कहा कि आतंकियों ने जानवर से भी बदतर व्यहार किया. आतंकवाद की जड़ निकालनी होगी. इसे जड़ से खत्म करें.

Advertisement

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल पर कोई पुलिस या केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का कैंप नहीं था. मौके पर पहुंचने में टीम को 45 मिनट लगे. जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.

ओवैसी ने सवालिया लहजे में कहा कि आतंकी यहां तक (पहलगाम तक) कैसे आए. आतंकियों ने किस तरह सीमा पार किया. अगर वे यहां तक पहुंच सकते हैं तो श्रीनगर भी पहुंच सकते हैं. उन्होंने हमले की निंदा की और उम्मीद जताई कि सरकार आतंकी वारदात में जान गंवाने वालों के साथ न्याय करेगी. ओवैसी ने कहा कि आतंकवाद एक विचारधारा है, यह किसी धर्म से संबंधित नहीं है.

उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीतिक मतभेदों का नहीं है. राजनीतिक मतभेद तो चलते रहेंगे. सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को लेकर ओवैसी ने कहा कि अभी गृह मंत्रालय से फोन आया था. गृह मंत्री ने मुझसे बात की और बोले कि कहां हो आप. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में होने की जानकारी दी तो बोले कि देर हो गई है, मगर आप आइए. टिकट के लिए बोल दिया है. टिकट मिलेगा तो जरूर पहुंचेंगे.

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि वहां भी (सर्वदलीय बैठक में) वही बातें कहूंगा जो यहां कही हैं और वहां जो कहूंगा, बाहर आकर नहीं कहूंगा. इससे पहले ओवैसी ने सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने पीएम मोदी से यह अपील की थी कि सर्वदलीय बैठक में सभी दलों को बुलाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'सुरक्षा में चूक पर पूछेंगे सवाल', पहलगाम अटैक पर हो रही सर्वदलीय बैठक से पहले बोली कांग्रेस

सर्वदलीय बैठक पर क्या कहा था

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा था कि पहलगाम की घटना को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक के संबंध में 23 अप्रैल की रात किरेन रिजिजू से बात की थी. रिजिजू ने कहा कि सिर्फ उन पार्टियों को ही बुलाने की सोच रहे हैं, जिनके पांच या इससे ज्यादा सांसद हैं. इस पर हमने कम सांसदों वाली पार्टियों को नहीं बुलाए जाने को लेकर पूछा तो रिजिजू ने कहा कि बैठक बहुत लंबी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: 'उन्हें मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी', पहलगाम आतंकी हमले पर PM मोदी का खुला ऐलान

उन्होंने कहा कि हमने पूछा कि फिर हमारा क्या? तो रिजिजू ने मजाक में कहा कि आपकी आवाज वैसे भी बहुत तेज है. ओवैसी ने कहा कि यह बीजेपी या किसी एक पार्टी की बैठक नहीं है. यह एक सर्वदलीय बैठक है, जिसका मकसद आतंकवाद और इसे पनाह देने वाले देशों के खिलाफ एकजुट और मजबूत संदेश देना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या ये युद्ध का ऐलान है? पहलगाम हमले पर पीएम मोदी की मधुबनी स्पीच का एक-एक शब्द बड़ा मैसेज देता है

एआईएमआईएम प्रमुख ने आगे कहा कि हमने किरेन रिजिजू से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी सभी पार्टियों की बात सुनने के लिए एक घंटा एक्स्ट्रा नहीं दे सकते? आपकी अपनी पार्टी के पास भी अकेले बहुमत नहीं है. किसी पार्टी के पास एक सांसद हो या 100, सभी को चुना भारतीयों ने ही है. इतने बड़े और महत्वपूर्ण मुद्दे पर हर किसी की बात सुनी जानी चाहिए. ओवैसी ने पीएम मोदी से इस बैठक में हर उस पार्टी को बुलाने की अपील की थी, जिसका एक भी सांसद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement