'किसी की लव जिहाद की...', अमित शाह का छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल पर हमला

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की रमन सरकार के तहत बेमेतरा जिला शिक्षा का हब हुआ करता था लेकिन बघेल की सरकार में यह लव जिहाद में तब्दील हो गया है. लेकिन अगर इस बार राज्य में बीजेपी की सरकार आती है तो लव जिहाद बढ़ाने की किसी की हिम्मत नहीं होगी.

Advertisement
अमित शाह और भूपेश बघेल अमित शाह और भूपेश बघेल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर प्रचार में व्यस्त हैं. इस बीच उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन में राज्य का बेमेतरा जिला लव जिहाद का केंद्र बन गया है.

शाह ने कहा कि बीजेपी की रमन सरकार के तहत बेमेतरा जिला शिक्षा का हब हुआ करता था लेकिन बघेल की सरकार में यह लव जिहाद में तब्दील हो गया है. लेकिन अगर इस बार राज्य में बीजेपी की सरकार आती है तो लव जिहाद बढ़ाने की किसी की हिम्मत नहीं होगी.

Advertisement

छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे और आखिरी चरण के मतदान प्रचार के दौरान बेमेतरा जिले के साजा निर्वाचन क्षेत्र को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बघेल ने दुर्ग संभाग को एजुकेशन हब से बदलकर बैटिंग केंद्र में तब्दील कर दिया है. 

बता दें कि बीजेपी ने साजा सीट से भुवनेश्वर साहू के बेटे ईश्वर साहू को चुनावी मैदान में उतारा है. भुवनेश्वर साहू की पिछले साल अप्रैल में सांप्रदायिक झड़प में मौत हो गई थी.

शाह ने कहा कि ईश्वर साहू सिर्फ एक उम्मीदवार ही नहीं हैं बल्कि न्याय की लड़ाई के प्रतीक भी हैं. भूपेश के शासन में सांप्रदायिक तत्वों ने भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी. भूपेश काका ने ईश्वर जी को एक चेक और नौकरी ऑफर की थी ताकि वह न्याय की चाह छोड़ दें. लेकिन मैं ईश्वर जी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने न्याय के लिए अपनी जंग नहीं छोड़ी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर साहू के लिए न्याय सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है. किसी को भी कानून का उल्लंघन करे की मंजूरी नहीं दी जाएगी. भुवनेश्वर साहू के हर हत्यारे को जेल भेजा जाएगा. भूपेश काका की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 

शाह ने लोगों से अपील की कि उनके वोटों से न सिर्फ राज्य में बीजेपी सरकार सत्ता में आएगी बल्कि भुवनेश्वर साहू को न्याय भी मिलेगा. भूपेश सरकार में बेमेतरा लव जिहाद के केंद्र में तब्दील हो गया है. 

महादेव ऐप पर सीएम भूपेश को घेरा

अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भगवान महादेव का अपमान करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि महादेव के नाम पर बैटिंग ऐप का नाम रखना अपमानजनक है.

उन्होंने विवादों में आए बैटिंग ऐप महादेव को लेकर मुख्यमंत्री बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश काका ने दुर्ग संभाग को नष्ट कर दिया है. बीजेपी की रमन सिंह सरकार के तहत दुर्ग संभाग शिक्षा का हब बन गया था लेकिन अब भूपेश बघेल ने इसे सट्टे के केंद्र में तब्दील कर दिया है. 

शाह ने कहा कि बघेल ने महादेव के नाम का इस्तेमाल क्यों किया? मोदी जी ने चंद्रयान चांद पर भेजा और जहां पर वह लैंड हुआ, उसका नाम शिवशक्ति रखा, जो भगवान शिव और मां शक्ति का प्रतीक है. लेकिन भूपेश काका ने एक बैटिंग ऐप का नाम महादेव के नाम पर रखकर उनका निरादर किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement