अमेरिका में सरकारी शटडाउन से ठप फ्लाइट सर्विस, 10 हजार से ज्यादा विमानों की उड़ान में देरी

अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन के चलते रविवार को हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई. देशभर में 2,700 से अधिक उड़ानें रद्द और 10,000 से ज्यादा में देरी हुई. एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों की अनुपस्थिति और सरकारी आदेशों के कारण डेल्टा एयरलाइंस जैसी बड़ी कंपनियां भी प्रभावित हुईं. इस बीच, सीनेट ने सरकार को फिर से चालू करने के लिए सहमति बना ली है.

Advertisement
अमेरिका में 40 दिनों से सरकारी कामकाज ठप है. (Image: Reuters) अमेरिका में 40 दिनों से सरकारी कामकाज ठप है. (Image: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

अमेरिका में 40 दिन लंबे सरकारी शटडाउन का असर अब देश की हवाई सेवाओं पर साफ दिखने लगा है. रविवार को एयरलाइंस ने 2,700 से अधिक उड़ानें रद्द कीं और 10,000 से ज्यादा में देरी हुई. यह अब तक का सबसे बड़ा व्यवधान है जब से सरकारी शटडाउन शुरू हुआ था. एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों की अनुपस्थिति और सरकारी निर्देशों के चलते कई बड़े हवाईअड्डों पर यात्री घंटों तक फंसे रहे.

Advertisement

डेल्टा एयरलाइंस इस संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई, जिसने रविवार को अपने मुख्य विमानों की लगभग 52 प्रतिशत उड़ानें या तो रद्द कीं या विलंबित कीं. इसके अलावा यूनाइटेड, अमेरिकन एयरलाइंस और साउथवेस्ट जैसी कंपनियां भी भारी प्रभावित हुईं.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में जल्द खत्म होगा गवर्नमेंट शटडाउन! सीनेट में वोटिंग से पहले डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स ने दिए संकेत

सरकारी शटडाउन के कारण फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के कई कर्मचारी और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर काम पर नहीं आ रहे हैं. इससे उड़ानों का संचालन बाधित हो रहा है और देशभर के हवाईअड्डों पर अफरा-तफरी का माहौल है.

30 जनवरी तक के लिए मिलेंगे फंड्स

इस बीच, अमेरिकी सीनेट ने रविवार को एक प्रस्ताव पर प्रगति की है, जिसका उद्देश्य सरकार को दोबारा चालू करना और शटडाउन को समाप्त करना है. सीनेट ने एक हाउस-पास्ड बिल को आगे बढ़ाया है, जिसमें सरकार को 30 जनवरी तक फंडिंग देने और तीन पूर्ण-वर्षीय विनियोजन विधेयकों को शामिल करने का प्रस्ताव है.

Advertisement

रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच सहमति

अगर सीनेट इस संशोधित बिल को पारित करती है, तो इसे प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) और फिर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मंजूरी की आवश्यकता होगी. रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच हुई सहमति के तहत दिसंबर में 'अफोर्डेबल केयर एक्ट' के तहत सब्सिडी बढ़ाने पर वोटिंग होगी - यह डेमोक्रेट्स की प्रमुख मांगों में से एक रही है.

यह भी पढ़ें: ईरान के पास 10000 किलोमीटर रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल, अमेरिका तक पहुंच... अब क्या करेंगे ट्रंप?

सीनेट विनियोग समिति की अध्यक्ष सुसान कॉलिन्स ने कहा, "सभी फेडरल कर्मचारियों, जिनमें सेना, कोस्ट गार्ड, कैपिटल पुलिस, बॉर्डर पेट्रोल एजेंट्स और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर शामिल हैं, को उनके बकाया वेतन दिए जाएंगे."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement