'265 शव मिले, 41 घायल हॉस्पिटल में भर्ती', पुलिस कमिश्नर ने की पुष्टि, मृतकों के रिश्तेदारों का लिया जाएगा DNA सैंपल

एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के अहमदाबाद में क्रैश होने के बाद अब तक इस भीषण हादसे में 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 41 यात्री घायल हैं और उनका इलाज जारी है. डीएनए सैंपल से मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू की गई है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने 265 लोगों के शव मिलने की पुष्टि की है.

Advertisement

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान AI-171 के क्रैश होने के बाद अब इस घटना में 265 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. एअर इंडिया हादसे पर जानकारी देते हुए अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक 265 शव मिले हैं जबकि  41 घायलों का इलाज चल रहा है. 

बता दें कि उस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे. अब हताहत हुए यात्रियों की पहचान करने के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल में यात्रियों के परिजनों के डीएनए सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

डीएनए सैंपल से होगी शवों की पहचान 

अहमदाबाद सिविल अस्पताल प्रशासन ने विमान हादसे में मारे गए यात्रियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उनके परिजनों से डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान के लिए बी.जे. मेडिकल कॉलेज के कसोटी भवन में यह विशेष व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा, 'यहां मृतकों के निकटतम परिजन, जैसे माता-पिता या बच्चे, डीएनए सैंपल दे सकेंगे. यह टेस्ट हॉल बी.जे. मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर होगा. अस्पताल प्रशासन ने सभी प्रभावित परिवारों और उनके करीबी मित्रों से डीएनए सैंपलिंग में सहयोग करने की अपील की है ताकि शवों की पहचान जल्दी और सटीक ढंग से की जा सके.'

घायलों का चल रहा है इलाज

वहीं दूसरी तरफ इस हादसे में घायल हुए 50 मरीजों का इलाज अहमदाबाद सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जारी है, और अधिकारियों के अनुसार सभी की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. आपातकालीन जानकारी और परिजनों की सहायता के लिए अस्पताल प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. 

Advertisement

इन नंबरों पर संपर्क करके परिजन घायल यात्रियों की स्थिति और अन्य जरूरी सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद लिया गया है, जिसमें 242 लोगों से भरे विमान के बी.जे. मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल पर गिरने से भारी नुकसान हुआ है.

सुमित सभरवाल उड़ा रहे थे विमान
 
जिस विमान का क्रैश हुआ है उसे कैप्टन सुमित सभरवाल चला रहे थे, जबकि उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. सुमित साभरवाल बेहद अनुभवी पायलट थे और उन्हें 8200 घंटे फ्लाइट उड़ाने का अनुभव था. इस हादसे के बाद दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.

विमान में किस देश के कितने लोग थे सवार

इस घटना के बाद एयर इंडिया का भी बयान सामने आया है जिसमें क्रैश होने वाले विमान में मौजूद यात्रियों के बारे में जानकारी दी गई है. इस विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाल के नागरिक सवार थे. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement