एअर इंडिया ने किया अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ित परिवारों को ₹25 लाख की सहायता का ऐलान, टाटा संस भी देगा ₹1 करोड़

एअर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों, घायलों और एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति को तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए 25-25 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा देने की घोषणा की है. यह राशि टाटा संस द्वारा घोषित 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के अतिरिक्त होगी.

Advertisement
एअर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और सर्वाइवर्स के लिए 25 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. एअर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और सर्वाइवर्स के लिए 25 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया ने शनिवार को घोषणा की कि वह अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति को तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए 25-25 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा देगी. एअर इंडिया ने अपने X हैंडल से किए एक पोस्ट में कहा, 'हमारे निरंतर प्रयासों के तहत, एअर इंडिया मृतकों के परिजनों और जीवित बचे लोगों को तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए 25 लाख रुपये का अंतरिम भुगतान प्रदान करेगा. यह टाटा संस द्वारा पहले से घोषित 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के अतिरिक्त है.'

Advertisement

एयरलाइंस ने कहा, 'एअर इंडिया में हम सभी इस नुकसान से बेहद दुखी हैं. हम इस घटना से शोक संतप्त हैं और मृतकों के परिवारों, उनके प्रियजनों और प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर करते हैं.' अहमदाबाद में 12 जून को एअर इंडिया का विमान AI-171 सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे नंबर 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद मेघानी नगर इलाके में बीजे मेडिकल कॉलेज के पास क्रैश हो गया था. विमान में 2 पायलट के साथ कुल 12 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री सवार थे. इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक था. विमान में इमरजेंसी एग्जिट के पास वाली सीट 11A पर बैठे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार को छोड़कर अन्य सभी 241 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कभी प्लेन में नहीं बैठूंगा...', बोला एअर इंडिया विमान क्रैश का Viral Video बनाने वाला आर्यन, पूछताछ के लिए पुलिस ले गई थी साथ

विमान हादसे के बाद रमेश विश्वास घटनास्थल से खुद पैदल चलकर बाहर निकले. रमेश को हल्की चोट आई थी और उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पीएम मोदी ने 13 जून को उनसे मुलाकात की. रमेश विश्वास कुमार ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं होता कि इतने भयानक हादसे में वह कैसे जिंदा बचे. उन्होंने कहा कि शायद इमरजेंसी एग्जिट का दरवाजा टूटा और वह सीट समेत विमान से नीचे गिर गए. उन्होंने कहा कि मुझे कुछ याद नहीं है. विमान का एक हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज के मेस पर जा गिरा, जिससे इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मलबे में दबने से 28 एमबीबीएस छात्रों और 1 रेजिडेंट पीजी डॉक्टर की मौत हो गई. वहीं कुछ मेडिकल छात्र चोटिल हो गए, जिनका अमहदाबाद ​सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: एअर इंडिया विमान हादसा: MoCA में हाईलेवल बैठक, 240 DNA सैंपल कलेक्ट और क्रैश साइट पहुंची NIA और AAIB

टाटा संस और एअर इंडिया ने मृत मेडिकल छात्रों के परिजनों और घायलों के लिए भी क्रमश 1 करोड़ और 25 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन) अहमदाबाद से लंदन जा रही थी ओर गुरुवार दोपहर 1.40 बजे क्रैश हो गई. गुजरात एटीएस ने दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर और बीजे मेडिकल कॉलेज के मेस के ऊपर गिरे विमान के पिछले हिस्से से ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है. इन दोनों उपकरणों की मदद से विमान के हादसाग्रस्त होने के असल कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement