'मैं आपके साथ हूं...' विजय ने करूर हादसे के पीड़ित पर‍िवारों को की वीडियो कॉल, किया ये वादा 

तमिल सुपरस्टार और नेता विजय ने करूर में हुई भगदड़ के पीड़ित परिवारों से वीडियो कॉल पर बात करके उनका दर्द बांटने की कोशिश की है. पिछले महीने हुई इस दर्दनाक घटना में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा घायल हुए थे. विजय ने अब तक 4 से 5 परिवारों से करीब 20 मिनट तक बातचीत की.

Advertisement
इस दर्दनाक घटना में हुई थी 41 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा हुए थे घायल इस दर्दनाक घटना में हुई थी 41 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा हुए थे घायल

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

तमिल सुपरस्टार और अब नेता बने विजय ने करूर की भगदड़ जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से वीडियो कॉल के जरिए बात करना शुरू कर दिया है. ये हादसा पिछले महीने तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली के दौरान हुआ था.

विजय की पार्टी तमिलगा वेट्ट्री कझगम (TVK) की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक विजय अब तक 4 से 5 परिवारों से बात कर चुके हैं. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं जिन्होंने अपने परिजनों को इस दर्दनाक हादसे में खो दिया था.

Advertisement

विजय ने किया ये वादा

सूत्रों के अनुसार हर वीडियो कॉल करीब 20 मिनट चली. इस दौरान विजय ने परिवारों को सांत्वना दी और कहा कि मैं आपके साथ हूं और आपके साथ खड़ा रहूंगा. विजय ने परिवारों को ये भी बताया कि वो फिलहाल कुछ वजहों से उनसे मिल नहीं पा रहे हैं लेकिन जल्द ही व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने आएंगे.

टीम के एक सदस्य ने बताया कि विजय ने हर परिवार से बहुत संवेदनशील तरीके से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे हर संभव मदद करेंगे. टीवीके (TVK) की ओर से ये भी कहा गया कि परिवारों ने विजय के इस कदम को सराहा और उनके प्रति सहानुभूति जताई. विजय की टीम ने परिवारों से ये अनुरोध भी किया है कि वीडियो कॉल के दौरान कोई फोटो या रिकॉर्डिंग न करें.

Advertisement

कब हुई थी भगदड़ की घटना

पिछले महीने 27 सितंबर को करूर में विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा घायल हुए थे. ये हादसा तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन गया, खासकर तब जब अगले साल राज्य में चुनाव होने हैं. 

दिलचस्प बात ये है कि इस घटना को लेकर न तो बीजेपी और न ही सत्ताधारी डीएमके ने विजय पर सीधा हमला किया है. हालांकि, टीवीके के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है लेकिन विजय का नाम किसी एफआईआर में शामिल नहीं है. इस पूरी घटना के बाद अब विजय का यह मानवीय कदम परिवारों के दर्द को कुछ हद तक कम करने की कोशिश माना जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement