बापू की जगह नोट पर 'अनुपम खेर', RBI का फुल फॉर्म रिसोल बैंक; ठग लिया 2 Kg सोना

Anupam Kher's face on fake currency notes: हैरानी की बात यह है कि नकली नोटों पर महात्मा गांधी के बदले फिल्म अभिनेता अनुपम खेर की तस्वीर छपी थी और RBI यानी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह 'RESOLE BANK OF INDIA' लिखा हुआ था.

Advertisement
नकली नोटों पर एक्टर अनुपम खेर की फोटो. नकली नोटों पर एक्टर अनुपम खेर की फोटो.

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद ,
  • 30 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

Gujarat News: अहमदाबाद में सोने-चांदी के व्यापारी के साथ बड़ी धोखाधड़ी हो गई. शातिर जालसाजों ने 1.30 करोड़ रुपये के नकली नोट देकर 2 किलो से ज्यादा सोना ठग लिया और रफूचक्कर हो गए. करोड़ों का सोना खरीदने के लिए आरोपियों ने पूरी फर्जी अंगड़िया फर्म बनाई गई थी. 

पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, सोने-चांदी के बिजनेसमैन मेहुल ठक्कर के पास 23 सितंबर को परिचित लक्ष्मी ज्वैलर्स के मैनेजर का कॉल आया था. उसने पूछा था कि 2 किलो 100 ग्राम सोना खरीदना है, उसका दाम क्या है? मेहुल पिछले 15 से ज्यादा साल से लक्ष्मी ज्वेलर्स के साथ धंधा कर रहे हैं, तो उन्होंने भरोसे के साथ 1.60 करोड़ रुपये में सौदा तय कर दिया और दूसरे दिन सोना भिजवाने का वादा कर दिया. 

Advertisement

दूसरे दिन यानी 24 सितंबर को लक्ष्मी ज्वैलर्स के मैनेजर ने मेहुल को फोन करके कहा, एक पार्टी को तुरंत सोना चाहिए और RTGS नहीं चल रहा, इसलिए वह सोने के एवज में सिक्योरिटी अमाउंट देंगे और उसके बाद दूसरे दिन RTGS से रुपये भेज देंगे. साथ ही यह भी कहा कि गोल्ड खरीदने वाले सीजी रोड पर एक आंगड़िया फर्म में होंगे और वहीं पर लेनदेन करेंगे. 

व्यापारी मेहुल ने तुरंत अपने स्टाफ से एक आदमी को 2 किलो 100 ग्राम सोना लेके सीजी रोड पर भेजा. मौके पर तीन लोग मौजूद थे, जिसमें से एक के पास नगदी गिनने की मशीन भी थी. दूसरा शख्स सरदार जी के गेटअप में था और तीसरा शख्स फर्म के बाहर बैठा था. 

सोना खरीदने वाले दोनों आदमियों ने 1.30 करोड़ रुपये के नोट सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर रखे और कहा कि आप सोना दीजिए. उसके बाद बाकी के 30 लाख दूसरे ऑफिस से लाकर देंगे. मेहुल के स्टाफ ने सोना देने के बाद जब नोट देखे तो वह नकली थे.

Advertisement

हैरानी की बात यह है कि नोटों पर महात्मा गांधी के बदले फिल्म अभिनेता अनुपम खेर की तस्वीर छपी थी और RBI यानी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह 'RESOLE BANK OF INDIA' लिखा हुआ था. देखें Video:- 


 
सूचना लगते ही तुरंत ही व्यापारी मेहुल मौके पर पहुंचे और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की तो पता चला कि यहां अंगड़िया फर्म थी ही नहीं. दो दिन पहले ही किसी ने इसको शुरू किया था.

वहीं, जिस व्यक्ति ने लक्ष्मी ज्वेलर्स का मैनेजर बनकर संपर्क किया था, उसको कॉल किया गया तो फोन बंद मिला. इसके बाद ठगी का अहसास होते ही व्यापारी मेहुल ठक्कर ने नवरंगपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. 

हैरानी की बात यह है कि जो आदमी नोट गिनने का मशीन लेकर खड़ा था, वह भी इस मशीन की डिलीवरी करने आया था और उन दोनों ठगों को नहीं जानता था. जिसके आधार पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की छानबीन शुरू करके आरोपियों को खोजने के लिए एक टीम बनाई है. 

पूरे मामले में यह बात सामने आई कि दो लोगों ने बुलियन बिजनेसमैन को ठगने के लिए फर्जी अंगड़िया फर्म बनाई और 2 किलो 100 ग्राम सोना नकली नोट देकर ठग लिया. नए तरीके की ठगी की जांच में पुलिस जुटी हुई है. 

Advertisement

अनुपम खेर भी चौंके 

नकली नोटों पर अपने फोटो देख एक्टर अनुपम खेर ने भी आश्चर्य व्यक्त किया है. एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, ''लो जी कर लो बात! पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फ़ोटो की जगह मेरी फ़ोटो???? कुछ भी हो सकता है!'' 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement