'आदित्य को यहां वोट डालते नहीं देखा', जिनका राहुल गांधी ने लिया नाम, उनके लखनऊ वाले घर पहुंचा आजतक

राहुल ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मतदाता धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए आदित्य श्रीवास्तव का उदाहरण दिया और चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ भाजपा के साथ मिलकर चुनाव चोरी करने का आरोप लगाया.

Advertisement
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए. (Photo: PTI) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए. (Photo: PTI)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 08 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर इंडिया ब्लॉक के नेताओं के सामने एक प्रेजेंटेशन दिया था, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर वोटर फ्रॉड का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने इस दौरान आदित्य श्रीवास्तव का नाम लिया और दावा किया कि वह तीन राज्यों- कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. 

Advertisement

आज तक ने शुक्रवार को लखनऊ में आदित्य श्रीवास्तव का घर ढूंढ निकाला, जिनका ईपीआईसी ((Electronic Electoral Photo Identity)) कार्ड राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया था. आदित्य के दिवंगत पिता एसपी श्रीवास्तव का घर यहां के इंदिरा नगर में स्थित है, लेकिन उनका परिवार यहां नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के एक छोटे से घर के पते पर 80 वोटर्स... राहुल गांधी के दावे का यह है सच, पढ़ें रियल्टी टेस्ट

इंदिरा नगर में है आदित्य का पैतृक घर

आदित्य के पड़ोसी लक्षित श्रीवास्तव ने आज तक से बातचीत में कहा, 'आदित्य भैया का घर तो यहां मौजूद है, लेकिन वह और उनका परिवार यहां नहीं रहता. पढ़ाई-लिखाई और नौकरी के लिए वह बहुत पहले यहां से शिफ्ट हो चुके हैं. महाराष्ट्र में रहे और अब पूरा परिवार बेंगलुरु में रहता है. उन लोगों का यहां कभी-कभार ही आना होता है. लेकिन मैंने कभी उनको यहां वोटिंग के दौरान नहीं देखा, ना वह कभी वोट करने आए.'

Advertisement

लक्षित ने आगे कहा, 'आदित्य भइया के माता-पिता यहां रहते थे. उनके पिता का कुछ वक्त पहले निधन हो गया और अब पूरा परिवार बेंगलुरु में रहता है. आदित्य भइया ने बॉम्बे से मास्टर्स किया और वहां से बेंगलुरु चले गए. उनके माता-पिता जब तक यहां रहते थे, तब तक वह आते थे. लेकिन अब नहीं आते हैं. पूरा परिवार अब स्थायी रूप से बेंगलुरु शिफ्ट हो गया है. जब से मैं वोट कर रहा हूं, मैंने कभी उनको लखनऊ में वोट देते नहीं देखा.'

यह भी पढ़ें: 'चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांगता है, मैंने संसद में शपथ ली है', बेंगलुरु रैली में बोले राहुल गांधी

क्या है आदित्य श्रीवास्तव का मामला?

राहुल ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मतदाता धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए आदित्य श्रीवास्तव का उदाहरण दिया और चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ भाजपा के साथ मिलकर चुनाव चोरी करने का आरोप लगाया. आज तक द्वारा की गई त्वरित जांच से पता चला कि आदित्य का नाम कर्नाटक की मतदाता सूची में तो है, लेकिन उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है. 

इस साल की शुरुआत में, चुनाव आयोग ने कहा था कि विभिन्न राज्यों की मतदाता सूचियों में विसंगतियों और डुप्लिकेट एंट्री को ठीक कर लिया गया है. हो सकता है कि इसी प्रक्रिया के दौरान आदित्य का नाम उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की मतदाता सूचियों से हटा दिया गया हो. राहुल गांधी के आरोपों के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस सांसद द्वारा उल्लिखित नाम राज्य में मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement