Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 जून, 2025 की खबरें और समाचार: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भोपाल में 90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज बनाने के मामले में एक्शन लेते हुए PWD के 8 इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. रविवार सुबह पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं, 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को 97 रनों से हरा दिया है.

Advertisement
स्मृति मंधाना. स्मृति मंधाना.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

खबरों को लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को 97 रनों से हरा दिया. भोपाल में 90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज बनाने के मामले में CM मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए PWD के 8 इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पाकिस्तान में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. वहीं, IDF ने गाज़ा सिटी के सबरा इलाके में हमास के शीर्ष सैन्य लीडर हाकम मोहम्मद इस्सा अल-इस्सा को मार गिराने का दावा किया है. पढ़ें रविवार सुबह की बड़ी खबरें...

Advertisement

ENG-W vs IND-W: स्मृति मंधाना का रिकॉर्डतोड़ शतक, भारतीय महिला टीम ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को रौंदा

5 मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को 97 रनों से हरा दिया. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच मे इंग्लैंड को जीत के लिए 211 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन इंग्लिश टीम महज़ 113 रनों पर सिमट गई. इस मैच में भारतीय टीम की जीत में कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने 62 गेंदों पर 112 रनों की शतकीय पारी खेली.

'शादी का झांसा देकर 5 साल से...', क्रिकेटर यश दयाल पर शारीरिक शोषण का आरोप

आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल पर उनकी कथित साथी महिला ने मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय तक पहुंच चुकी है. पीड़िता ने एफआईआर में दावा किया है कि वो पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थीं.

Advertisement

Shefali Jariwala Death News: पंचतत्व में विलीन हुईं शेफाली जरीवाला, पति पराग बोले- मेरी परी के लिए प्रार्थना करना

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया. इस दौरान सिंगर मीका सिंह, सुनिधि चौहान और शहनाज गिल सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स शेफाली को अंतिम विदाई देने पहुंचे. मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात निधन हो गया था, उनके निधन की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी.

भोपाल के 90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज पर CM मोहन यादव का एक्शन, 8 इंजीनियर निलंबित, एजेंसी ब्लैकलिस्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज बनाने के मामले में सीएम मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.) के आठ इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एक रिटायर सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा निर्माण एजेंसी और डिज़ाइन कंसल्टेंट को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.

पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

पाकिस्तान में रविवार सुबह भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 रही. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बताया जा रहा है. अभी तक भूकंप से किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

Advertisement

उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील में बादल फटा, बचाव और राहत कार्य में जुटी SDRF और पुलिस की टीम

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले की बड़कोट तहसील के सिलाई बैंड इलाके में भीषण अतिवृष्टि और बादल फटने की घटना सामने आई है. घटना के बाद SDRF, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव एंव राहत कार्यों में जुट गई है. इस प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र के कुथनौर गांव में कई ग्रामीणों की खेती योग्य भूमि को भी नुकसान पहुंचा है.

हमास का टॉप लीडर इजरायली एयरस्ट्राइक में ढेर, IDF का दावा- 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड था अल-इस्सा

इज़रायली रक्षा बल ने गाज़ा सिटी के सबरा इलाके में हमास के शीर्ष सैन्य लीडर हाकम मोहम्मद इस्सा अल-इस्सा को मार गिराने का दावा किया है. अल-इस्सा को 7 अक्टूबर 2023 के नरसंहार का मास्टरमाइंड और हमास के सैन्य विंग के संस्थापक सदस्यों में से एक बताया गया है. IDF ने कहा है कि अल-इस्सा ने सीरिया और इराक में युद्ध की ट्रेनिंग ली थी और वर्ष 2005 में सीरिया से गाज़ा आया था.

भ्रष्टाचार केस में बर्खास्त पूर्व मंत्री विजय सिंगला को क्लीन चिट, पंजाब पुलिस ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

पंजाब पुलिस ने राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में मोहाली की अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अब इस मामले में आगे कोई जांच या कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. सिंगला के खिलाफ ये कार्रवाई मई 2022 में हुई थी, जब पंजाब में AAP सरकार बने महज़ 2 महीने हुए थे.

Advertisement

चेन्नई जा रहे एअर इंडिया के विमान की मुंबई में करानी पड़ी लैंडिंग, फ्लाइट केबिन में आ रही थी जलने की गंध

मुंबई से चेन्नई जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI639 को वापस मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फ्लाइट केबिन में जलने की गंध महसूस होने के बाद पायलट ने सावधानी बरतते हुए विमान को वापस मुंबई लैंड कराने का फैसला किया. बाद में यात्रियों की सुविधा के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement